क्या जनता की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी वरुण धवन की फ़िल्म 'जुड़वां 2'?

    क्या जनता की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी वरुण धवन की फ़िल्म 'जुड़वां 2'?

    ये समय सीक्वल, रीमेक और रिबूट का है और इसी दौरान हमें डेविड धवन की फ़िल्म 'जुड़वां 2' इस शुक्रवार देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म का ओरिजिनल वर्शन साल 1997 में आया था और ये अपने समय की सुपरहिट थी। इस फ़िल्म में वरुण धवन राजा और प्रेम के डबल किरदार में नज़र आयेंगे जहां वो तापसी और जैकलीन के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे। ये फ़िल्म ओरिजिनल फ़िल्म की तरह एक्शन कॉमेडी होगी जैसा कि डेविड धवन ने कहा कि उनको पुरानी फ़िल्म के कुछ 8-10 सीन्स इतने अच्छे लगे कि उन्होंने इसका रीमेक बनाने की सोची। पुरानी पिक्चर को हमने बहुत पसंद किया और कुछ वैसा ही 'जुड़वां' 2  के ट्रेलर और गानों को पसंद किया जा रहा है। इस फ़िल्म से हमें काफ़ी उम्मीदें हैं और ये आपको क्यों देखनी चाहिए आइये आपको बताते हैं - 

    ओरिजनल जुड़वां की रिबूट 

    ये फ़िल्म साल 1997 में आई फ़िल्म 'जुड़वां' का सीक्वल है। पिछली फ़िल्म में सलमान, करिश्मा और रम्भा की जोड़ी देखने को मिली थी और ये उस साल की 9वीं सबसे बड़ी ग्रॉसर फ़िल्म थी। इस फ़िल्म को एक्टिंग और कॉमेडी के लिए काफ़ी तारीफ मिली थी और इस फ़िल्म को बॉलीवुड की कॉमेडी क्लासिक में गिना जाता है। 

    वरुण धवन 

    वरुण धवन इस समय बॉलीवुड की हॉटेस्ट प्रॉपर्टी में से एक हैं। उनका रिकॉर्ड बॉलीवुड में सबसे अच्छा है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में आज तक कोई फ्लॉप फ़िल्म नहीं दी है। वरुण ने लगभग हर तरह की फ़िल्मों में हाथ आजमाया और कॉमेडी से उन्हें काफी सक्सेस मिली। उनकी फ़िल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'ढिशूम' और 'मैं तेरा हीरो' अपनी कॉमेडी के लिए काफी पॉपुलर हैं।   

    डेविड धवन 

    डेविड धवन ने अपने पूरे करियर में बहुत सी कॉमेडी फ़िल्म डायरेक्ट की हैं। अपने फ़िल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर दीं जैसे 'राजा बाबू','आंखें','जुड़वां','बीवी नंबर वन','मुझसे शादी करोगी' और 'मैं तेरा हीरो' आदि। 

    बाप-बेटे का कॉम्बिनेशन 

    कॉमेडी फ़िल्म बनाना तो डेविड धवन की विशेषता है और वो फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' के जरिये एक बार पहले भी धमाल मचा चुके हैं। ये फ़िल्म सक्सेसफुल साबित हुई थी और हम आशा करते हैं कि बाप-बेटे की ये जोड़ी इस बार भी कमाल कर पाएगी। 

    सलमान खान 

    ये फ़िल्म दर्शकों का बहुत ध्यान पहले से ही खींच रही है और अगर इसमें ओरिजनल स्टार की एंट्री हो जाए तो फिर क्या कहने। सलमान ने इस फ़िल्म का प्रमोशन तभी से शुरू कर दिया था जबसे फ़िल्म की चर्चा ही शुरू हुई थी। डेविड धवन ने कहा था कि सलमान के बिना ये फ़िल्म पूरी नहीं हो सकती और इसी वजह से उनकी एंट्री कराई गयी। खैर हमारे लिए तो ये और भी अच्छी बात हुई और भाई के फैंस उनका कैमियो देखने के लिए बहुत बेचैन हैं।