शाहरुख़ खान को अपने फ्लॉप दौर से उबरने के लिए इन 5 डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहिए !

    इन 5 डायरेक्टर के साथ करना चाहिए शाहरुख़ खान को काम !

    शाहरुख़ खान को अपने फ्लॉप दौर से उबरने के लिए इन 5 डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहिए !

    ये बात शायद तब शुरू हुई रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी के सामने दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटी थी। लेकिन जीरो के फ्लॉप होने के बाद ये साबित हो गया है कि शाहरुख़ को अपने डूबते करियर को वापस चलाने की बेहद ज़रूरत है।

    शाहरुख़ ने खुद बताया है कि वे फ़िलहाल किसी भी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार नहीं है और ये बात समझ में भी आती है। शाहरुख़ ने आसान रास्ता भी चुना और उन्होंने अपने रोल्स के साथ भी भारी एक्सपेरिमेंट्स भी किये, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ भी काम नहीं कर पाया। अभी शाहरुख़ को जिसकी ज़रूरत है वो है एक ऐसा डायरेक्टर जो शाहरुख़ खान ब्रांड और शाहरुख़ खान एक्टर दोनों को संभाल सके। इस समय बॉलीवुड में ऐसे 5 डायरेक्टर्स हैं, जो ऐसा कर सकते हैं। तो ये हैं वो 5 डायरेक्टर्स जिनके साथ काम करके शाहरुख़ के करियर को मिल सकता है अपने फ्लॉप्स के दौर से छुटकारा।

    श्रीराम राघवन

    5 Directors Shah Rukh Khan Must Work With Right Now To Get Over His Slump

    शाहरुख़ को फेम सलमान और आमिर खान के मुकाबले अलग तरह से मिला था। जहाँ आमिर और सलमान बॉलीवुड में एक्शन, रोमांस और ईमानदारी फैला रहे थे तब शाहरुख़ को डार्क और नेगेटिव किरदार करके सफलता मिली। शायद अब वो समय आ गया है जब शाहरुख़ को अपनी दर्द साइड वापस लानी पड़े। और अगर हम डार्क फिल्मों की बात कर रहे हैं तो श्रीराम राघवन से बेहतर डायरेक्टर कौन हो सकता है। श्रीराम की फिल्में डार्क तो होती ही हैं लेकिन उनमें एक अलग सी बात होती है, जो जनता को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऐसा ही कुछ हमने फिल्म अंधाधुन में देखा था। इसी चीज़ की ज़रूरत शाहरुख़ खान को इस समय है और क्या पता ये दोनों मिलकर कुछ ऐसा बनाएं जो शाहरुख़ को अपने करियर की शुरुआत में बाज़ीगर से मिला था। हम चाहते हैं कि ऐसा कुछ जल्दी हो।

    ज़ोया अख्तर

    5 Directors Shah Rukh Khan Must Work With Right Now To Get Over His Slump

    शाहरुख़ खान की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि उनका स्टारडम उनके किरदार के ऊपर भारी पड़ जाता है। उन्हें एक ऐसे डायरेक्टर की ज़रूरत जो उनके लिए इतने बढ़िया किरदार की रचना करे जिसके सामने उनका सुपर स्टारडम किसी को पता भी ना चले। इस समय बॉलीवुड में डायरेक्टर ज़ोया अख्तर ही ऐसी हैं जो ऐसा कर सकती हैं और यही शायद सबसे बड़ा कारण है कि शाहरुख़ खान को उनके साथ काम करना चाहिए। इतिहास पर ध्यान दें तो शाहरुख़ ने फीमेल डायरेक्टर्स के साथ काम करके हम सभी को बढ़िया फ़िल्में दी हैं।

    अली अब्बास जफर

    5 Directors Shah Rukh Khan Must Work With Right Now To Get Over His Slump

    अगर बॉलीवुड में कोई ऐसा डायरेक्टर है, जिसे सुपरस्टार्स को हैंडल करना और उनका सही इस्तेमाल करना आता है, तो वो हैं अली अब्बास ज़फर। सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के साथ, अली ने साबित करके दिखाया है कि सलमान खान को इस तरह से कोई प्रस्तुत नहीं कर सकता जैसे उन्होंने किया है। शायद अली, शाहरुख़ को भी वैसा ही दिखाएं और हमें हमारा सुपरस्टार और उसके बॉक्स ऑफिस की सफलता को वापस लौटा दें।

    शूजीत सरकार

    5 Directors Shah Rukh Khan Must Work With Right Now To Get Over His Slump

    जोया अख्तर की ही तरह, शूजीत सरकार एक और ऐसे डायरेक्टर हैं, जिसके किरदार उन्हें निभाने वाले एक्टर्स के स्टारडम से ज्यादा बढ़कर बोलते हैं। उनकी फिल्म में ऐसा टेक्सचर होता है, जो बाकी डायरेक्टर्स से अलग होता है और फिर भी उनकी फ़िल्में एंटरटेनिंग और फायदा कमाने वाली होती हैं। जिन भी एक्टर्स ने शूजीत के साथ काम किया है, उन्होंने अपनी फिल्म के ज़रिये एक यादगार परफॉरमेंस ज़रूर दी है। शाहरुख़ को फ़िलहाल इसी चीज़ की ज़रूरत है, एक अच्छे से लिखा हुआ किरदार, जिसे जनता उतना ही प्यार दे जितना शाहरुख़ खान को देती है। इतना ही नहीं शूजीत का रोमांस दर्शाने का तरीका बहुत सादा और अलग है और हमें ऐसा लगता है कि रोमांस का कोई भी ढंग बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख़ खान से छूटा नहीं रहना चाहिए।

    करण जौहर

    5 Directors Shah Rukh Khan Must Work With Right Now To Get Over His Slump

    अगर आपकी ज़िन्दगी में बड़ा क्राइसिस चल रहा हो तो उसे ठीक करने का सबसे अच्छा आईडिया है दोबारा बेसिक्स से शुरुआत करना। शाहरुख़ खान को शायद करण जौहर के साथ काम करने की ज़रूरत है। ना केवल शाहरुख़-करण की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है बल्कि करण जौहर वो इन्सान रहे हैं जिन्हें शाहरुख़ खान को बड़े पर्दे पर कैसे दिखाना और उनकी टैलेंट क्या है, ये बात बहुत अच्छे से पता है। अगर कुछ नहीं तो शाहरुख़ और करण का 10 साल बाद दोबारा साथ काम करना दर्शकों को थिएटर तक लेकर आएगा।