इन 5 बातों की वजह से बॉलीवुड के इतिहास में साल 2018 को याद किया जायेगा !

    इन 5 बातों की वजह से बॉलीवुड के इतिहास में साल 2018 को याद किया जायेगा !

    ये साल खत्म होने को है और हमें ऐसा लगता है कि ये साल कल ही शुरू हुआ था। सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का क्रेज़ अभी उतरा भी नहीं था कि बॉलीवुड में हमें पद्मावत दे दी। और इसके बाद साल 2018 में हमने कई बढ़िया फ़िल्में देखीं। साल 2017 के खराब जाने के बाद 2018 ने बॉलीवुड को कुछ बढ़िया कंटेंट वाली फ़िल्में दी और इंडस्ट्री में कुछ बड़े बदलाव भी होते देखे। जनता और इंडस्ट्री दोनों में इस साल काफी बदलाव आया।

    जहाँ 2018 बॉलीवुड में सिनेमा के सेलिब्रेशन के बेस्ट सालों में से एक माना जायेगा वहीं हमारे पास कुछ कारण हैं, जिनके लिए बॉलीवुड के इतिहास में इसे हमेशा याद किया जायेगा।

    मुंह के बल गिरे तीनों खान

    5 Reasons Why 2018 Is One Of The Most Memorable Years In Bollywood

    कई सालों से आमिर, सलमान और शाहरुख़ खान बॉलीवुड को बड़ी और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देते आ रहे हैं। हालाँकि इस साल ये बात बदली और एक के बाद एक खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में पद्मावत, स्त्री, बधाई हो, संजू और राज़ी शामिल हैं और इनमें से एक भी फिल्म खान्स की नहीं है। सबसे बड़ी बात ये है कि 2018 को उस साल के रूप में याद किया जायेगा, जिसमें खान्स ने हमें निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया। रेस 3, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान और जीरो इस साल की सबसे बड़ी और सफल फ़िल्में होने के बजाये सबसे निराशाजनक फ़िल्में बनी।

    #MeToo मूवमेंट

    5 Reasons Why 2018 Is One Of The Most Memorable Years In Bollywood

    इस साल को याद करने का सबसे बड़ा कारण होगा #MeToo मूवमेंट। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के इंटरव्यू देने और नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाने के बाद शुरू हुई इस मूवमेंट में कई बड़े लोगों का नाम आया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तूफ़ान खड़ा हो गया। बॉलीवुड के साथ-साथ देशभर की महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण की कहानी शेयर की। इस मूवमेंट में अनु मलिक, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे सेलेब्स के नाम सामने आये। इस मूवमेंट की ज़रूरत सभी को काफी समय थी और अब सभी को उम्मीद है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री आगे चलकर महिलाओं के लिए एक बेहतर जगह बनेगी।

    बेशुमार शादियाँ

    5 Reasons Why 2018 Is One Of The Most Memorable Years In Bollywood

    लगता है इस साल सेलेब्स ने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स को एक टांग पर खड़े रखने की कसम खायी थी। इस साल की शादियों की शुरुआत हुई थी सोनम कपूर की आलीशान पंजाबी शादी से और हमें पूरे बॉलीवुड को एक छत के नीचे मिलकर जश्न मनाते देख बेहद ख़ुशी हुई थी। लेकिन सोनम की शादी के बाद बॉलीवुड में शादियों का जमावड़ा ही लग गया। दीपिका-रणवीर से लेकर निक-प्रियंका तक की शादी इस साल हमने देखी। इसके साथ ही ईशा अम्बानी की शादी में भी पूरा बॉलीवुड जश्न मनाने उतरा था। इस साल से ज्यादा शादियाँ हमने बॉलीवुड में कभी नहीं देखी थीं और एक समय के बाद सभी शादियाँ देख-देखकर थक गये थे।

    100 करोड़ क्लब में जाने वाली फ़िल्में

    5 Reasons Why 2018 Is One Of The Most Memorable Years In Bollywood

    बहुत से ट्रेड एनालिस्ट ने माना था कि साल 2017 बॉलीवुड में कंटेंट के हिसाब से ही बुरा साल नहीं था बल्कि बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के हिसाब से भी खराब साल रहा था। इसीलिए इस साल में हमने चंद ही फिल्मों को हिट होते देखा। हालाँकि ये सब 2018 में बदल गया। 2018 में लगभग 12 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई। इनमें से संजू और पद्मावत 300 करोड़ क्लब में गयी और कई फिल्मों ने 70-80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। साल 2017 की निराशा को 2018 ने बिल्कुल भुला दिया।

    सफल डेब्यू और ज़बरदस्त परफॉरमेंसेज 

    5 Reasons Why 2018 Is One Of The Most Memorable Years In Bollywood

    नए एक्टर्स के लिए भी ये साल लकी साबित हुआ है। ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने इस साल अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और जनता के बीच चुटकियों में फेमस हो गये। इसके अलावा इस साल हम सभी ने दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की बढ़िया परफॉरमेंस देखी तो वहीं विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी को लोकप्रियता मिली।