सोशल मीडिया पर फेक नामों से मौजूद हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
आज के समय में अगर आप कुछ भी मजेदार कर रहे हैं और उसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर रहे, तो आपको बहुत आउटडेटेड माना जाता है। बल्कि इक्कीसवीं सदी का नया ट्रेंड है ‘कुछ भी कर सोशल मीडिया पर डाल’।
सेलेब्स पर तो अपडेट रहने का एक्स्ट्रा दबाव रहता है। सोशल मीडिया उनके लिए पीआर का और अपनी इमेज बनाने का एक महत्वपूर्ण हथियार है। ऐसे में अगर कोई सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है, तो ये अपने आप में एक चौंकाने वाली बात बन जाती है।
लेकिन ऐसा सच है। लेकिन उससे से भी बड़ी और मजेदार बात ये है कि बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर मौजूद तो हैं, मगर अपने नाम से नहीं, किसी नकली नाम से। जी हां, ये बिल्कुल सच है।
दरअसल, ये सेलेब्स सोशल मीडिया पर मिलने वाले प्रेशर से तो बचना चाहते हैं, लेकिन बॉलीवुड में कहा क्या हो रहा है और कौन क्या कर रहा है, ये जानना भी ज़रूरी है। तो इसके लिए सबसे आसान उपाय है फेक प्रोफाइल।
आइए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो सोशल मीडिया पर फेक नामों से मौजूद हैं:
करीना कपूर

करीना कपूर को बॉलीवुड की ‘गॉसिप क्वीन’ कहा जाता है। और सोशल मीडिया पर करीना का कोई ऑफिसियल अकाउंट नहीं है। अब ऐसे में लोगों के लिए हैरानी की बात ये है कि अगर करीना सोशल मीडिया पर नहीं हैं, तो इतनी सारी जानकारी और गॉसिप उन्हें मिलती कहाँ से है ?
इसका जवाब दिया सैफ अली खान ने। उन्होंने एक बार ये बताया कि करीना सोशल मीडिया पर मौजूद तो हैं, मगर किसी और नकली नाम से। यहीं से उन्हें अपने साथी सेलेब्स के बारे में सारी जानकारी मिलती है।
रणबीर कपूर

करियर की शुरुआत में रणबीर की लाइफ बहुत पब्लिक थी। लेकिन बाद में उन्हें अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत चिंता होने लगी। रणबीर कई बार कह चुके हैं कि उन्हें सोशल मीडिया में बहुत दिलचस्पी है और वो एक ब्रांड की प्रोमोशन के लिए सोशल मीडिया पर गेस्ट अपीयरेंस भी दे चुके हैं।
लेकिन फिर वो गायब हो गए। कुछ दिन पहले रणबीर ने ये खुलासा किया कि वो इन्स्टाग्राम पर मौजूद तो हैं मगर किसी फेक नाम से।
सारा अली खान

सारा कई बार कह चुकी हैं कि वो करीना को अपना आइडल मानती हैं। और लगता है कि सोशल मीडिया चलाने के मामले में भी उन्होंने करीना को बहुत फॉलो किया है। सारा के पास अपना पर्सनल वेरिफाइड अकाउंट तो है ही। इसके अलावा उनका एक फेक प्रोफाइल भी है।
सारा ने माना कि इस अकाउंट से वो ऐसी चीज़ें लाइक कर सकती हैं, जिन्हें वो अपनी पब्लिक प्रोफाइल से नहीं लाइक कर सकतीं। जैसे कि हॉट मॉडल्स की तस्वीरें !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें