साल 2018 में बॉलीवुड में बनी 5 रीमेक फ़िल्में और उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन !

    साल 2018 में बॉलीवुड में बनी 5 रीमेक फ़िल्में और उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन !

    बॉलीवुड ने साल 2018 में जहाँ कई नयी चीजें आजमाई वहीँ एक चीज़ इस साल नहीं बदली और वो था रिमेक्स का ट्रेंड। जहाँ इस साल हम सभी ने कई बढ़िया बॉलीवुड गानों को खराब होते देखा वहीं बहुत सी रीजनल फिल्मों के रीमेक भी बड़े परदे पर देखने को मिले। बॉलीवुड ने रीजनल फिल्मों के रीमेक बनाने का ट्रेंड काफी गंभीरता से लिया है और हर साल आपको किसी ना किसी फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में ज़रूर देखने को मिल ही जाता है।

    हालाँकि साल 2018 में हम सभी ने हमने ज़्यादातर नए कंटेंट की फ़िल्में देखी और रिमेक्स पहले के मुकाबले कम दिखे। आइये आपको बताते हैं कि 2018 में आये बॉलीवुड रिमेक्स ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।

    बाग़ी 2

    This Is How Remakes In Bollywood Fared at Box-Office In 2018

    टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म बाग़ी 2 सुपरहिट तेलुगु फिल्म क्षणम का हिंदी रीमेक था। क्षणम में एक्टर अदिवी सेष और अदा शर्मा ने साथ काम किया था। टाइगर श्रॉफ की बाग़ी 2 एक्शन से भरी हुई थी, जिसे जनता ने खूब पसंद किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये की कमाई की और सुपरहिट बनी।

    धड़क

    This Is How Remakes In Bollywood Fared at Box-Office In 2018

    2018 की सस्बे चर्चित फिल्मों में से एक, धड़क मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी। सैराट सभी की फेवरेट फिल्म थी, जिसने जनता और क्रिटिक्स की सराहना के साथ-साथ नेशनल अवार्ड भी जीता था। धड़क, सैराट का रीमेक होने के साथ-साथ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म होने के लिए भी चर्चा में थी। इस फिल्म को जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिएक्शन मिला और बॉक्स ऑफिस पर 71.92 करोड़ रुपये कमाकर ये फिल्म हिट साबित हुई।

    मित्रों

    This Is How Remakes In Bollywood Fared at Box-Office In 2018

    एक और तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक, फिल्म मित्रों तेलुगु फिल्म पेली चूपुलू से प्रेरित थी। जैकी भगनानी स्टारर ये फिल्म टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा का बॉलीवुड डेब्यू बनी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ रुपये की कमाई और पिट गयी।

    फन्ने खान

    This Is How Remakes In Bollywood Fared at Box-Office In 2018

    साल 2018 की सबसे निराशाजनक फिल्मों में से एक, फिल्म फन्ने खान बेल्जियन फिल्म एवरीबडीज फेमस का हिंदी रीमेक थी। अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी बढ़िया कास्ट होने के बावजूद ये फिल्म बेहद खराब निकली और इसने बॉक्स ऑफिस सिर्फ 9.85 करोड़ रुपये का बिज़नस किया।

    सिम्बा

    This Is How Remakes In Bollywood Fared at Box-Office In 2018

    रणवीर सिंह स्टारर सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रीमेक थी। टेम्पर साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी। साल 2018 की अकहिरी फिल्म सिम्बा को जनता ने खूब पसंद किया और इनमें मात्र 5 दिनों में ही 124 करोड़ की कमाई कर ली है और अभी इसके आगे और पैसे कमाने की उम्मीद है।