जनवरी 2019 में रिलीज़ होने वाली ये बॉलीवुड फ़िल्में आपको देशभक्ति के अलग-अलग रंग दिखायेगी !

    जनवरी 2019 में रिलीज़ होने वाली ये बॉलीवुड फ़िल्में आपको देशभक्ति के अलग-अलग रंग दिखायेगी !

    2018 में धूम मचाने के बाद अब बॉलीवुड 2019 में अपने गेम को और आगे बढ़ाने इस साल ऐसी कई फ़िल्में आने वाली हैं, जिनका इंतज़ार लोगों को बेसब्री से है और इसके अलावा भी कई और फ़िल्में इस साल आने वाली हैं।

    साल के पहले महीने में कुछ महत्वपूर्ण फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें कंगना रनौत और विक्की कौशल संग अन्य बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स आपको नज़र आयेंगे। लेकिन अगर आप ध्यान दें तो जनवरी 2019 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में एक बात समान है। इस महीने रिलीज़ होने वाली फिल्म उरी, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और मणिकर्णिका, सब देशभक्ति और देशप्रेम के बारे में है, लेकिन सबके रंग अलग हैं। आइये आपको बताते हैं जनवरी 2019 रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बारे में, जिनमें आप देशभक्ति के अलग रंग देखेंगे।

    उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

    जनवरी 2019 में रिलीज़ होने वाली ये बॉलीवुड फ़िल्में आपको देशभक्ति के अलग-अलग रंग दिखायेगी !

    11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म उरी, इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। विक्की कौशल, मोहित रैना और यमी गौतम इस फिल्म में लीड रोल में हैं। उरी भारत द्वारा साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में है। इस फिल्म को निर्देशक आदित्य धर बना रहे हैं और ये बतौर डायरेक्टर उनका बॉलीवुड डेब्यू है।

    द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

    These Bollywood Releases Prove That January 2019 Is All About Different Shades Of India

    डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे की बनाई फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, पोलिटिकल कमेंटेटर संजय बारू की इसी नाम की किताब पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में मनमोहन सिंह के राजनैतिक सफर को दिखाया जाएगा। ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होगी और उरी के साथ इसका क्लैश होगा।

    ठाकरे

    These Bollywood Releases Prove That January 2019 Is All About Different Shades Of India

    एक और फिल्म जो एक महान राजनैतिक पर्सनालिटी को बड़े परदे पर दिखायेगी, वो है डायरेक्टर अभिजित पंसे की ठाकरे। इस फिल्म में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं, जो महाराष्ट्र की शिव सेना के फाउंडर थे। इस फिल्म में आपको बाला साहेब ठाकरे की ज़िन्दगी और राजनीति में उनके आने के सफ़र के बारे में देखने को मिलेगा। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

    चीट इंडिया

    These Bollywood Releases Prove That January 2019 Is All About Different Shades Of India

    डायरेक्टर सौमिक सेन की बनाई सोशल ड्रामा फिल्म चीट इंडिया भी इसी महीने आएगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी हैं और ये फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्टम के बारे में है। फिल्म में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई और एडमिशन में भारत में होने वाले काले व्यापार पर लाइट डाली जाएगी। ये फिल्म भी 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

    मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी

    These Bollywood Releases Prove That January 2019 Is All About Different Shades Of India

    भारत की जाबाज़ रानी, रानी लक्ष्मीबाई की कहानी लेकर कंगना रनौत भी इसी महीने आ रही हैं। ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है और ये फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर चीट इंडिया और ठाकरे से टकराएगी। ये बॉलीवुड की अभी तक की सबसे महंगी वुमन सेंट्रिक फिल्म है।