ये रहा सबूत हर एक्ट्रेस के साथ जम जाती है टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
एक्टर टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक हैं। ना सिर्फ टाइगर समय के साथ हॉट होते जा रहे हैं वहीं उनकी एक्टिंग भी बेहतर हो रही है। यूं तो टाइगर अपनी फ़िल्मों में अभी तक एक ताकतवर लड़के के किरदार में नज़र आये हैं, लेकिन अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपको पता होगा कि टाइगर ने अभी तक किसी भी एक्ट्रेस के साथ दो बार काम नहीं किया है। उन्होंने अभी तक 4 फ़िल्में की हैं और उसके अलावा आने वाले समय में टाइगर 3 और फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन हर फिल्म में उनकी लीडिंग लेडी अलग है। ऐसे में ये जानना भी दिलचस्प है कि अपनी हीरोइनों के साथ टाइगर की केमिस्ट्री कैसी होती है।
आइये बताते हैं टाइगर की लीडिंग लेडीज और उनके साथ टाइगर की केमिस्ट्री एक बारे में -
हीरोपंती

2014 में आई टाइगर की डेब्यू फिल्म में 'हीरोपंती' में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ बनायीं गयी थी और इन दोनों ने बॉलीवुड में आग लगा दी थी। इन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी थी और इसी के साथ रोमांस और एक्शन से भरपूर ये फिल्म हिट रही थी।
बाग़ी

बचपन के दोस्त श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ ने पहली बार फिल्म में साथ काम किया और इन दोनों की केमिस्ट्री जनता को ज़्यादा ख़ास नहीं लगी। हालांकि इन दोनों की फिल्म ज़रूर हिट हुई थी। लेकिन टाइगर और श्रद्धा साथ में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए।
अ फ्लाइंग जट्ट

जी हां, टाइगर सुपरहीरो भी बन चुके हैं। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डीसूज़ा की फिल्म 'अ फ्लाइंग जट्ट' में टाइगर सुपरहीरो बने थे और उन्होंने जैक लीन फर्नांडिज़ के आठ रोमांस किया था। इन दोनों की केमिस्ट्री काफी एवरेज थी।
मुन्ना माइकल

इस फिल्म में टाइगर की केमिस्ट्री दोनों लोगों के साथ देखने को मिली - एक उनकी लीडिंग लेडी निधि अग्रवाल और दूसरी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी। निधि के साथ टाइगर जहां कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए वहीं उन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ देखने में सभी को मज़ा आया था। टाइगर और नवाज़ की केमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिले तो कितने अच्छा होगा।
बाग़ी 2

टाइगर की आने वाली इस फिल्म का इंतज़ार सभी को बेसब्री से है। वहीं इस फिल्म में उनके साथ उनकी असल ज़िन्दगी की गर्लफ्रेंड दिशा पटनी नज़र आने वाली हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टाइगर और दिशा की साथ में केमिस्ट्री कितनी अच्छी है?
ऋतिक और टाइगर की अगली फिल्म

बाग़ी 2 के अलावा टाइगर ऋतिक रोशन के साथ भी फिल्म कर रहे हैं, जिसमें उनकी हीरोइन वाणी कपूर होंगी। वाणी और टाइगर की जोड़ी बॉक्स-ऑफिस पर क्या गुल खिलाएगी ये भी देखने लायक बात है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें