'नैना ये' गाना: आयुष्मान खुराना और ईशा तलवार की केमिस्ट्री देखकर खेत में खड़ा गेहूं पक गया, नदी काली पड़ गई !

    ये गाना देखकर गेहूं पक गया, नदी काली पड़ गई !

    'नैना ये' गाना: आयुष्मान खुराना और ईशा तलवार की केमिस्ट्री देखकर खेत में खड़ा गेहूं पक गया, नदी काली पड़ गई !

    आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का नया गाना ‘नैना ये’ आ चुका है और ये गाना आपको अच्चा तो लगेगा, मगर कन्फ्यूज़ भी बहुत करेगा। इस गाने में आयुष्मान खुराना और ईशा तलवार रोमांस करते नज़र आ रहे हैं (जो उनसे हो नहीं रहा है)।

    ‘आर्टिकल 15’ एक बड़े सीरियस सब्जेक्ट पर बनी फिल्म है और इसमें लिप-सिंक वाले एक रोमांटिक गाने का क्या काम है, ये तो डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ही बेहतर बता सकते हैं।

    ‘नैना ये’ आपको अदनान सामी के गाने ‘ये ज़मीं रुक जाए’ की याद दिलाएगा। ‘आर्टिकल 15’ का गाना कॉपी नहीं है, मगर इसका म्यूजिक और स्टाइल बहुत कुछ इस गाने की याद ज़रूर दिलाएगा। ‘आर्टिकल 15’ की कहानी उत्तरप्रदेश में बेस्ड है और ये गाना देखकर आपको नॉर्मल बॉलीवुड रोमांस और यूपी वाले रोमांस का अंतर भी पता चलेगा।

    जहां बाकी रोमांटिक गानों में सरसों के खेत एक बड़ा एलिमेंट होते हैं, वहीँ यूपी आते ही रोमांस गेहूं के खेत में पहुँच जाता है। ‘आर्टिकल 15’ में यूपी वाला फ़ील इतना ज्यादा है कि जिस नदी में आयुष्मान और ईशा नाव पर बैठे हैं, वो मथुरा की काली रंग वाली यमुना की याद दिला रही है। 

    गाने को इतना ओरिजिनल रखने के लिए अनुभव सिन्हा की तारीफ़ तो बनती है। उससे भी बड़ी तारीफ़ बनती है आयुष्मान और ईशा की केमिस्ट्री की। इन दोनों की केमिस्ट्री इतनी कमाल है कि शायद इसे देखकर ही खेतों में खड़े गेहूं पक गए, शायद इनकी केमिस्ट्री देखकर ही नदी काली पड़ गई है। 

    यहाँ देखिए आयुष्मान खुराना और ईशा तलवार स्टारर ‘आर्टिकल 15’ का गाना ‘नैना ये’: