डोंट से भंगी: आयुष्मान खुराना का बड़ा सवाल, किसी भी गलती पर नीच जाति से तुलना क्यों?

    डोंट से भंगी: किसी भी गलती पर नीच जाति से तुलना क्यों?

    डोंट से भंगी: आयुष्मान खुराना का बड़ा सवाल, किसी भी गलती पर नीच जाति से तुलना क्यों?

    आयुष्मान खुराना वो बॉलीवुड एक्टर हैं जो अपनी हर नई फिल्म से एक न एक नया मिथ तोड़ते हैं। अपनी नयी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से भी आयुष्मान कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। ‘आर्टिकल 15’ जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव को बहुत ज़ोरदार तरीके से एड्रेस करती फिल्म है और इसके ट्रेलर ने ही लोगों को काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया था। 

    अब ‘आर्टिकल 15’ से आयुष्मान का एक नया क्लिप सामने आया है और आयुष्मान इस वीडियो में एक ऐसे मुद्दे पर बात कर रहे हैं, जिसके बारे में जानते हम सभी हैं, मगर इस पर ध्यान कोई नहीं देता। किसी भी चीज़ की हालत खराब होने पर, किसी के अजीब पहनावे पर या फिर किसी ख़राब किस्म के हरकत पर लोग बड़े साधारण तौर पर उस गलती की तुलना नीची जाति से कर देते हैं।

    आयुष्मान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गलती तो किसी से भी हो सकती है, पर हम इसकी तुलना नीची जाती के लोगों से क्यों करते हैं? क्या आपका ये नजरिया ठीक है? इससे आज ही बदलिए। नीचे दी हुई पिटीशन साइन कीजिए #DontSayBhangi’ आयुष्मान ने इस ट्वीट के साथ ही चेंज आर्गेनाईजेशन की एक पिटीशन भी शेयर की, जिस पर 1000 से ज्यादा लोग साइन कर भी चुके हैं।

    यहां देखिए ‘आर्टिकल 15’ से आयुष्मान खुराना का वीडियो और इस पर साइन भी कीजिए: