रणवीर सिंह के 83 ट्रेलर में जनता को मिला छोटा सचिन तेंदुलकर; पाकिस्तानी फैन के कमेन्ट ने जीता दिल

    रणवीर सिंह के 83 ट्रेलर में जनता को मिला छोटा सचिन तेंदुलकर

    रणवीर सिंह के 83 ट्रेलर में जनता को मिला छोटा सचिन तेंदुलकर; पाकिस्तानी फैन के कमेन्ट ने जीता दिल

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘83’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हुआ और जितनी शिद्दत से इस ट्रेलर का इंतज़ार किया जा रहा था, उतना ही इस ट्रेलर ने माहौल भी बनाया। 1983 में भारत की पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर आधारित इस कहानी में, भारतीय क्रिकेट टीम के एक-एक खिलाड़ी को बराबर टाइम में दिखाया गया है।

    ट्रेलर में लोगों को ये बात बहुत पसंद आई कि अगर रणवीर सिंह बाकी एक्टर्स से थोड़ा सा ज्यादा टाइम के लिए ट्रेलर में नज़र आए तो इसलिए क्योंकि उनका किरदार- 83 वाली टीम के कैप्टन कपिल देव का है; न कि इसलिए क्योंकि वह रणवीर सिंह हैं।

    जनता को ट्रेलर इतना पसंद आया है कि लगभग 24 घंटे में यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 47 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब फैन्स ने ‘83’ के ट्रेलर से एक थ्योरी निकाली है कि इसमें सचिन तेंदुलकर का बचपन भी हैं। ट्रेलर में ठीक 3 मिनट पर इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर एक बच्चा अपने से बड़े लड़के के कंधे पर चढ़कर सेलिब्रेट करता नज़र आ रहा है, जिसके बाल सचिन की तरह घुंघराले हैं। इन्टरनेट की जनता का कहना है कि ‘83’ के डायरेक्टर कबीर खान ने यह दिखाया है कि इस वर्ल्ड कप जीत से सचिन का क्रिकेट प्रेम जगा था।

    थ्योरी के सपोर्ट में यह कहा गया है कि तेंदुलकर पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ में बताया गया था कि जब भारत ने अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था तो वो 10 साल के थे। इसके आलावा यूट्यूब पर ‘83’ ट्रेलर पर एक मज़ेदार चीज़ हुई है। अधिकतर अमसे टक्कर में रहने वाले पडोसी देश पाकिस्तान के एक फैन का कमेन्ट हिन्दुस्तानी जनता का दिल जीत रहा है।

    रणवीर सिंह के 83 ट्रेलर में जनता को मिला छोटा सचिन तेंदुलकर; पाकिस्तानी फैन के कमेन्ट ने जीता दिल

    इस पाकिस्तानी यूज़र ने ट्रेलर पर कमेन्ट करते हुए लिखा, “मैं एक पाकिस्तानी हूं। मगर मैं इस फिल्म को लेकर उत्साह बराबर महसूस कर पा रहा हूं। कपिल देव साहब एक महान खिलाड़ी थे।” इस कमेन्ट पर भारतीय जनता ने अपने पाकिस्तानी पड़ोसी को खूब प्यार दिया। ‘83’ के ट्रेलर में कृष्णामचारी श्रीकांत बने जीवा के काम की भी बहुत तारीफ़ की जा रही है।