तैमूर ‘बुरा आदमी’ बनकर लूटना चाहते हैं बैंक; सैफ ने कहा ‘तानाजी’ देखने के बाद तलवार लेकर दौड़ाते हैं सबको
तैमूर ‘बुरा आदमी’ बनकर लूटना चाहते हैं बैंक
सैफ अली खान और करीना कपोर के बड़े बेटे तैमूर, मीडिया और जनता दोनों को बहुत पसंद हैं। लेकिन सैफ की मानें तो सुपर क्यूट दिखने वाले प्यारे-मासूम तैमूर के इरादे बिल्कुल भी नेक नहीं हैं! कैसे? बताते हैं, ज़रा सब्र तो कीजिए... तो मुद्दा ये है कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी बहुत लम्बे समय के बाद एक बार फिर से साथ नज़र आने वाले हैं ‘बंटी और बबली 2’ में।
फिल्म का ट्रेलर तो आप देख ही चुके होंगे, जो काफी मज़ेदार है। सैफ और रानी फ़िलहाल ज़ोरों-शोरों से फिल्म को प्रोमोट करने में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में फिल्म के मेकर्स यश राज फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें सैफ और रानी बातें कर रहे हैं।
तैमूर ‘बुरा आदमी’ बनकर लूटना चाहते हैं बैंक; सैफ ने कहा ‘तानाजी’ देखने के बाद तलवार लेकर दौड़ाते हैं सबको
जहां रानी अपनी बेटी आदिरा के बारे में बता रही हैं, वहीं सैफ ने अपने बड़े बेटे तैमूर के बारे में जब बताना शुरू किया, तो जो कहा वो सुनकर आप हंसते-हंसते गिर जाएंगे। सैफ ने बताया कि अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म ‘तानाजी’ देखने के बाद से तैमूर अपनी नकली तलवार उठाकर, पूरे खतरनाक तरीके से लोगों को दौड़ाने लगे हैं।
ये बात सुनकर रानी की हंसी नहीं रूकती और वो कहती हैं, “इस समय ये उनके करने लायक बेस्ट चीज़ नहीं है”। सैफ आगे कहते हैं, “मैं उसे बताता रहता हूं- ये बुरा आदमी है, ये रोल है (मेरा), लेकिन उसका तो ऐसा है कि ‘मुझे बुरा आदमी बनना है और मुझे बैंक लूटना है और मैं सबका पैसा चुराना चाहता हूं’”। यहां देखिए पूरा वीडियो:
रानी ने ये बात सुनकर हंसते हुए कहा, “वो किसी और ही दिशा में जा रहे हैं”। सैफ ने कहा, “हां, ये भी एक बात है”। उन्होंने आगे कहा, “मैं फिर बस उन्हें उनकी मां (करीना कपूर) को सौंप देता हूं और कहता हूं, ‘प्लीज़ ये मामला तुम्हीं संभालो’”। बता दें, इसी साल की शुरुआत में तैमूर, सैफ और करीना के दूसरे बेटे जेह उर्फ़ जहांगीर के बड़े भाई बन गए।