एक ही टेक में शूट हुए थे बॉलीवुड के ये 7 पॉपुलर गाने !

    एक ही टेक में शूट हुए थे बॉलीवुड के ये 7 पॉपुलर गाने !

    एक ही टेक में शूट हुए थे बॉलीवुड के ये 7 पॉपुलर गाने !

    बॉलीवुड के डांस सीक्वेंसेज़ को दुनियाभर में पसंद किया जाता है, लेकिन इन गानों को शूट करने से पहले एक्टर्स को खूब सारी रिहर्सल करनी होती है। एक साधारण से गाने की शूटिंग में कई दिनों का समय लगता है लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी गाने हैं, जिन्हें एक ही टेक में शूट किया गया है। जिसका मतलब है कि कैमरा एक ही बार में 4 से 5 मिनट तक रोल होता रहे और डायरेक्टर के बिना कट बोले पूरे गाने की शूटिंग हुई हो। इसके बाद इस शूट हुए सीक्वेंस को जनता के सामने वैसे का वैसा परोस दिया जाता है।

    जहां हॉलीवुड में ऐसे गानों के कई उदाहरण हैं, वहीं बॉलीवुड में कुछ ही गाने ऐसे हैं जिन्हें एक ही टेक में शूट किया गया था। ये गाने आगे चलकर हिट भी हुए, जिसके लिए इनके सिनेमेटोग्राफर्स और कोरियोग्राफर्स की हिम्मत की दाद डेनी पड़ेगी, जिन्होंने अपनी मेहनत से इन मास्टरपीस कहलाने वाले गानों को बनाया।

    आइये आपको बताते हैं एक ही टेक में शूट हुए गानों के बारे में -

    रूप तेरा मस्ताना - आराधना

    साल 1969 में आई फिल्म 'आराधना' में राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर ने काम किया था। इस फिल्म के सेन्शुअस गाने रूप तेरा मस्ताना को एक ही टेक में शूट किया गया था। और ये आगे चलकर बहुत पॉपुलर हुआ था।

    ज़रा बच के - कैश

    इस मस्तीभरे गाने में दो से ज़्यादा एक्टर्स को देखा गया था। भूल भुलैया जैसे सेट्स पर इन सभी ने मस्ती-मस्ती में ये गाना एक ही टेक में शूट कर लिया था।

    गल्लां गोड़ियाँ - ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा

    प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनिल कपूर स्टारर ये गाना एक ही बारी में शूट किया गया था। ये गाना आगे चलकर काफी हिट हुआ था। आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि इस गाने को शूट करते हुए इस फिल्म की कास्ट ने कितना मज़ा किया होगा।

    बरसों के बाद आई मुझको याद - अंजाम

    ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट नहीं हुई थी लेकिन इस फिल्म का म्यूजिक बेहद पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म का गाना 'चने के खेत में' के अलावा 'बरसों के बाद आई है मुझे याद' एक रोमांटिक नंबर था, जो हिट हुआ था। शाहरुख़ और माधुरी ने इस गाने की शूटिंग एक ही टेक में शूट कर लिया था।

    आई वांट टू मेक लव तो यू - ऐतराज़

    इस फिल्म में अपने नेगेटिव रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को खूब सराहना मिली थीं। इस गाने को फिल्म के बाकी गानों जितनी सफलता तो नहीं मिली। लेकिन इसे भी एक ही टेक में शूट किया गया था।

    राब्ता - एजेंट विनोद

    ये गाना ना केवल खूबसूरत है बल्कि इसे देखने में भी लोगों को अच्छा लगता है। ये गाना रोमांटिक है लेकिन इसका विडियो एक्शन सीक्वेंस से भरा पड़ा है। करीना और सैफ इस गाने में गुंडों को मारते हैं और मोटेल में जाते हैं। ये सब एक ही टेक में शूट हुआ था।

    चले जैसे हवाएं - मैं हूं ना

    फराह खान ने इस फिल्म के ज़रिये कोरियोग्राफर के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी काम किया था। ये उनकी डायरेक्टर के रूप में डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म के सभी गाने अच्छे थे और इस गाने को एक टेक में शूट किया गया था। 

    आपका फेवरेट गाना कौन-सा है?