मिशन मंगल के इस ट्रेलर में एक बार फिर दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त देश प्रेम !

    मिशन मंगल के इस ट्रेलर में एक बार फिर दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त देश प्रेम !

    मिशन मंगल के इस ट्रेलर में एक बार फिर दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त देश प्रेम !

    देशप्रेम पर बनी अक्षय कुमार की एक और फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर आ गया है। ये फिल्म भारत के मंगल ग्रह पर पहुंचने की सच्ची घटना पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत कुछ इस तरह हुई है कि अक्षय कुमार एक साइंटिस्ट हैं, जिनका कोई मिशन फेल हो जाता है। इसकी वजह से उन पर कई सवाल उठते हैं। जिससे उनकी कुछ कर गुजरने की इच्छा खत्म हो जाती है। लेकिन विद्या बालन उन्हें मंगल पर जाने के लिए मिशन के लिए उकसाती हैं।

    इसके बाद अक्षय अपनी पूरी टीम बनाते हैं, जिनमें एक बुजुर्ग और एक लड़के से लेकर बाकी सब महिलाएं हैं। यहां तक कि अक्षय की मंगल पर जाने की तकनीक भी होम साइंस पर आधारित होती है। सबको मिशन पहले इम्पॉसिबल लगता है, लेकिन जीत तो मिलकर ही रहती है।

    एक्टिंग की मामले में कोई किसी से कम नहीं है। फिल्म की कहानी काफी प्रेरणादायक है। दिखाया गया है कि कैसे मिशन मंगल की टीम की अपनी अपनी लाइफ है, छोटी से लेकर आम जिंदगी की बड़ी समस्याएं भी है। ट्रेलर देखकर ही पता चल रहा है कि जब आप थियेटर में फिल्म देखने बैठेगें तो आपके अंदर भी देशभक्ति कि भावना खुद ब खुद आ जाएगी। 2 मिनट 52 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको फिल्म के बारे में तो पता चल ही जाता है।

    अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी इन जैसे सभी कलाकारों को ट्रेलर में देखकर लग रहा है कि उनको बराबर स्पेस दिया गया है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ ट्रेलर में अक्षय लीड कर रहे हैं तो वही महफिल लूट ले गए हैं। यहां तक की जीशान आयुब की भी एक झलक है जिनका रोल आपके दिमाग में छप जाएगा।

    ट्रेलर में ही दिख गया है कि जगन शक्ति ने फिल्म का दमदार डायरेक्शन किया है। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसकी टक्कर जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' और प्रभास की 'साहो' से होगी। हालांकि खबर ये भी है कि साहो की रिलीज डेट बदली जा सकती है।