आर्टिकल 15 ऑफिशियल ट्रेलर: पुलिस ऑफिसर बने आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपको तमाचे की तरह लगेगी !

    पुलिस ऑफिसर बने आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपको तमाचे की तरह लगेगी !

    आर्टिकल 15 ऑफिशियल ट्रेलर: पुलिस ऑफिसर बने आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपको तमाचे की तरह लगेगी !

    पिछले साल अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’ देखने के बाद लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए थे, लेकिन उनकी नयी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर देखकर तो जुबान पेट में गिर जाएगी। सच्ची घटनाओं पर बेस्ड इस फिल्म में अनुभव ने कास्ट-वायलेंस की असल शक्ल तैयार कर दी है।

    आर्टिकल 15 ऑफिशियल ट्रेलर: पुलिस ऑफिसर बने आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपको तमाचे की तरह लगेगी !

    जब ‘आर्टिकल 15’ से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक आया था, तो मुझे मन ही मन ये शक था कि मूंछ लगाने और वर्दी पहनने भर से, क्या आयुष्मान एक दमदार पुलिस ऑफिसर बन पाएंगे ? लेकिन आयुष्मान ने तो जैसे कसम खा रखी है कि वो हर बार ऑडियंस को अपनी परफॉरमेंस से सरप्राइज करेंगे। ट्रेलर की शुरुआत होती है पेड़ पर लटकी 2 लड़कियों की लाशों से।

    आर्टिकल 15 ऑफिशियल ट्रेलर: पुलिस ऑफिसर बने आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपको तमाचे की तरह लगेगी !

    ट्रेलर की शुरुआत में ही ये सीन आपको सहमा देने के लिए बहुत है। इस सीन से अनुभव सिन्हा सीधा आपके इमोशन्स पार स्ट्राइक करते हैं। लेकिन इसके बाद ट्रेलर में जिस तरह इन लड़कियों की कहानी खुलती है, वो देखकर आपको घुटन महसूस हो सकती है। ट्रेलर में दीखता है कि इन लड़कियों का गैंग रेप हुआ है और इसके वजह थी, इन लड़कियों की जात को, उनकी औकात बताना। और ये सब सिर्फ इसलिए हुआ कि इन लड़कियों ने अपने मालिक से पगार में 3 रूपए बढ़ाने के लिए कहा था 

    आर्टिकल 15 ऑफिशियल ट्रेलर: पुलिस ऑफिसर बने आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपको तमाचे की तरह लगेगी !

    सिर्फ मेरे सर नेम की वजह से मुझे जाने कितनी ही जगह डायरेक्ट और इनडायरेक्ट बेनेफिट्स मिले हैं। मैं खुद बहुत दिन तक ये मानता था कि सोशल मीडिया पर और अखबारों में जातिवाद की समस्या जितनी बड़ी दिखती है, उतनी है नहीं। हालांकि मेरा ये वहम बहुत जल्दी टूट गया। जिनका नहीं टूटा, उनका शायद हाल मुंबई में डॉक्टर पायल तडवी के सुसाईड से टूटा हो।

    अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ ट्रेलर से ही आपको एहसास करा देगी कि आप दरअसल कितने प्रिविलेज्ड हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको 2014 के बदायूं केस की याद आएगी। लेकिन फिल्म की कहानी में ये एक अकेला रियल केस नहीं है। ‘आर्टिकल 15’ की कहानी पहली नज़र में बहुत सारी रियल कहानियों से मिलकर बनी हुई लगती है।

    आर्टिकल 15 ऑफिशियल ट्रेलर: पुलिस ऑफिसर बने आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपको तमाचे की तरह लगेगी !

    ट्रेलर के एंड में जीशान अयूब का कैरेक्टर देखकर आपको दलित लीडर चंद्रशेखर रावण याद आएंगे। ‘आर्टिकल 15’ के ट्रेलर में एक कन्वर्सेशन हैं, जिसमें 5 पुलिसवाले खड़े होकर जातियों की हायरार्की एक्सप्लेन कर रहे हैं। वैसे तो इस तरह के डिस्कशन हमारे घरों में आम हैं, मगर इस सीन में आपको अन्दर से महसूस होने लगता है कि वास्तव में गलत क्या है।

    ‘आर्टिकल 15’ के ट्रेलर में आपको वो सब कुछ दिखेगा जो वास्तव में गलत है। बस इस गलत की कहानी अनुभव सिन्हा ने कितनी बेहतरीन बनाई है ये 28 जून को पता चलेगा, जब ये फिल्म रिलीज़ होगी।