'बार्ड ऑफ़ ब्लड' ट्रेलर: ताबड़तोड़ एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं इमरान हाशमी और विनीत सिंह!

    'बार्ड ऑफ़ ब्लड': ताबड़तोड़ एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं इमरान हाशमी

    'बार्ड ऑफ़ ब्लड' ट्रेलर: ताबड़तोड़ एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं इमरान हाशमी और विनीत सिंह!

    शाहरुख़ खान ने आज सुबह अपनी वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ के प्रोमोशन के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया था जिसमें वो स्पेशल एजेंट बने इमरान हाशमी का इंटेरोगेशन कर रहे थे। और अब आखिरकार इस सीरीज का ट्रेलर आ चुका है। ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ का ट्रेलर देखने में तो बहुत अच्छा लग रहा है मगर ध्यान से समझने पर इसकी कहानी में बहुत कुछ नया नहीं नज़र आ रहा। 

    इमरान हाशमी ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ में इंडियन जासूस एडोनिस का किरदार निभा रहे हैं और उनका असली नाम कबीर आनंद है। ट्रेलर में कहानी देखकर लग रहा है कि कबीर को किसी फेल मिशन की वजह से एजेंसी से निकाल दिया गया है। लेकिन एक स्पेशल ऑपरेशन के लिए उन्हें वापिस बुलाया जाता है। 

    शोभिता धुलिपाला भी इंडिया की एजेंट हैं उन्हें कबीर के साथ एक सीक्रेट ऑपरेशन पर पाकिस्तान भेजा जाता है। वहां पर पहले से इंडियन एजेंसी का एक स्लीपर सेल मौजूद है जिसका नाम वीर है। इन तीनों को मिलकर बिना किसी को पता चले ये ऑपरेशन पूरा करना है। इस तरह की कहानी हम पहले भी कई शोज़ पर देख चुके हैं। लेकिन इन कहानियों को हर बार एक ही चीज़ अलग बनाती है कि ऑपरेशन किस तरह किया जाता है। 

    इमरान हाशमी ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ में काफी एक्शन भरे रोल में नज़र आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मज़ा आ रहा है ‘मुक्काबाज़’ फेम विनीत कुमार सिंह का किरदार, आखिरकार उन्हें स्क्रीन पर कुछ टिपिकल बॉलीवुड वाली हरकतें करने को मिल रही हैं। 

    जयदेव अहलावत ‘राज़ी’ के बाद एक बार फिर नेगेटिव रोल की तरफ लौट रहे हैं। कीर्ति कुल्हाड़ी और डेनिश हुसैन भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आने वाले हैं। 

    शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउस से निकली पहली वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ कितनी मजेदार है, ये तो 27 सितम्बर को पता चलेगा।

    यहाँ देखिए इमरान हाशमी स्टारर ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड‘ का ट्रेलर: