मुकाबला: 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के पहले गाने में डांस के देवता प्रभु देवा और स्पेशल इफ़ेक्ट देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का पहला गाना ‘मुकाबला’ आ गया है और इस गाने में प्रभु देवा को पूरे फ्लो में डांस करते देख क्र ये ही कहा जा सकता है कि वो डांस के देवता हैं।

90s के दौर में जब लोगों ने पहली बार प्रभुदेवा को स्क्रीन पर ब्रेक डांस करते देखा था तब एक बार को उन्हें यकीन नहीं हुआ था कि इंडिया में भी वेस्टर्न डांस के ऐसे देवता पाए जाते हैं। लेकिन जबसे प्रभु देवा ने एक्टिंग छोड़ डायरेक्टर की कुर्सी संभालनी शुरू की है तबसे लोग उनके डांस को देखने के लिए इंतज़ार में रहते हैं और जब कभी भी प्रभु देवा किसी गाने में दो कदम भी हिलाते दिख जाते हैं तो वो अपने आप में ख़ुशी का एक अलग ही लेवल होता है।

अब जब ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में प्रभु देवा के पास पूरा का पूरा किरदार है और डांस वाली फिल्म है तो जनता उन्हें एक बार इर डांस का जादू क्रिएट करते देखने के लिए पुरी तरह तैयार है और ‘मुकाबला’ गाना इस जनता को एक गिफ्ट है। गाने में हालांकि वरुण और श्रद्धा भी कम खतरनाक डांस नहीं कर रहे, लेकिन आपकी नज़रें बस प्रभु देवा पर अटक जाएंगी।

गाने में एक और चीज़ जो कमाल की नज़र आ रही है वो है डांस और विसुअल इफेक्ट्स का घालमेल जो स्क्रीन पर बहुत जादुई लग रहा है। ये गाना देखने के बाद ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए जनता की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। यहाँ देखिए ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का गाना ‘मुकाबला’:
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें