तानाजी ट्रेलर: अजय देवगन और सैफ अली खान को आमने सामने देखना हर बॉलीवुड फैन का सपना सच होने जैसा है!

    तानाजी ट्रेलर: अजय और को आमने सामने देखना सपना सच होने जैसा है!

    तानाजी ट्रेलर: अजय देवगन और सैफ अली खान को आमने सामने देखना हर बॉलीवुड फैन का सपना सच होने जैसा है!

    अजय देवगन और सैफ अली खान को आमने सामने देखना पक्के वाले बॉलीवुड फैन्स के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। ‘तानाजी’ का ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सूबेदार रहे तानाजी मालुसरे के रोल में अजय देवगन बहुत दमदार लग रहे हैं। और उन्हें पूरी टक्कर दे रहे हैं उदयभान राठौड़ बने सैफ अली खान। ‘तानाजी’ की कहानी उस ऐतिहासिक युद्ध की कहानी है जो 4 फरवरी 1670 को मराठाओं और मुग़ल सेना के बीच लड़ा गया था। 

    इस युद्ध में तानाजी ने मराठा सैनिकों की टोली लेकर रातोंरात कोंढाना किले को कब्ज़े में लेने के लिए आक्रमण कर दिया था। जबकि मुग़ल सेना की टुकड़ी की कमान एक राजपूत सरदार उदयभान राठौड़ के हाथों में थी, जिसे किले पर नियंत्रण रखने की कमान दी गई थी। कहा जाता है कि इस युद्ध में तानाजी और उदयभान में बहुत बहुत भयंकर तलवारबाजी हुई थी, जिसके दौरान उदयभान के एक प्रहार से तानाजी की ढाल गिर गई। तानाजी ने अपनी पगड़ी का कपड़ा खोलकर अपने हाथ में लपेट लिया था और उदयभान के प्रहारों से बचने के लिए ढाल की जगह उसका इस्तेमाल किया था। 

    ये पूरा युद्ध राट में लड़ा गया था और मराठाओं ने बहुत उंचाई पर स्थित किले पर रातों रात चढ़ाई कर दी थी। ‘तानाजी’ के ट्रेलर में मराठाओं की इस गौरवपूर्ण गाथा की झलक बहुत शानदार नज़र आ रही है। ट्रेलर में शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में, साउथ के बेहद पॉपुलर एक्टर जगपति बाबू शेलार मामा, नेहा शर्मा कमला देवी के किरदार में और काजोल सावित्रीबाई मालुसरे के किरदार में कैमियो करते नज़र आ रहे हैं। 

    ट्रेलर से फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, गाने एक्शन सब बहुत धमाकेदार लग रहा है। और ये ‘तानाजी’ की एक झलक देखने के बाद 10 जनवरी 2020 को फिल्म की रिलीज़ तक का इंतज़ार करना बहुत मुश्किल हो गया है। यहाँ देखिए ‘तानाजी’ का ट्रेलर: