विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी इंडिया की ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी

    विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज

    विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी इंडिया की ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी

    एक और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। विद्या बालन की फिल्म शंकुतला देवी का ट्रेलर सामने आ गया है। ये एक बायोपिक मे है जिसमें इंडिया की ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली शंकुतला देवी की कहानी है। ट्रेलर की शुरुआत विद्या बालन की कामयाबी से होती है। इसके बाद उनके बचपन को भी दिखाया जाता है।

    विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी इंडिया की ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी

    कहानी आगे बढ़ती है और शंकुतला देवी का मनमौजी और बिंदास अंदाज दिखाया जाता है लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी के खराब दिन भी दिखाए जाते हैं। शंकुतला की बेटी का रोल सान्या मल्होत्रा कर रही हैं। यहां तारीफ करनी होगी कास्टिंग डायरेक्टर की क्योंकि यहां आपको ये मां बेटी की जोड़ी दिखने में बिल्कुल परफेक्ट लगती है।

    विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी इंडिया की ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी

    शंकुतला देवी की मैथ का लोहा पूरी दुनिया ने माना था। उनका गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हैं। ये सब फिल्म में काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। ट्रेलर में एक डायलॉग है - नॉर्मल नहीं अमेजिंग। और विद्या बालन फिल्म के ट्रेलर में अमेजिंग ही नजर आ रही हैं।

    विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी इंडिया की ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी

    ट्रेलर में थोड़ा सस्पेंस भी बरकरार रखा है कि आखिर क्यों शंकुतला को बंदूक उठानी और चलानी पड़ती है। कई उतार चढ़ाव दिखाए गए हैं। लेकिन आखिर में बस यही दिखाया गया है कि उन्होंने इन सबके बावजूद अपनी जिंदगी जीनी नहीं छोड़ी और न हार मानना सीखा।

    विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी इंडिया की ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी

    बाकी तमाम फिल्म की तरह ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही है। ये बायोपिक अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें विद्या और सान्या के अलावा अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी दूसरे अहम रोल मे हैं। फिल्म को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है। अगर आपने अभी तक ये ट्रेलर नहीं देखा है तो यहां देख सकते हैं।