Cannes 2019: फ्लोरल ट्रेंच कोट में डायना पेंटी का ये रिफ्रेशिंग लुक आपका फेवरेट बन जायेगा !
Cannes 2019: फ्लोरल ट्रेंच कोट में डायना पेंटी आपकी फेवरेट बन जाएँगी !
फिल्म कॉकटेल की एक्ट्रेस डायना पेंटी ने Cannes Film Festival 2019 में शुक्रवार को एंट्री ली थी। डायना पहले दिन चोपार्ड पार्टी के लिए गोल्डन ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स पहने थे और अब डायना का एक और बेहद खूबूसरत और रिफ्रेशिंग लुक सामने आ गया है। डायना ने आज ब्लूमरीन लेबल के डिज़ाइनर एंड्रीआस मर्चंट का बनाया फ्लोरल ट्रेंच कोट पहना।
डायना ने इस बेहद खूबसूरत ट्रेंच कोट के साथ ब्लैक थाई हाई बूट्स और गोल्डन एअरिंग्स पहने। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक हैंडबैग के साथ इस लुक को पूरा किया। डायना के इस लुक को स्टाइल किया है नमिता एलेग्जेंडर ने और वे फेच इंडिया के प्रोजेक्ट के लिए कान्स पहुंची हैं। देखिये डायना का लुक यहाँ -
View this post on InstagramChanneling my inner Jolie #DianaAtCannes #LiveVictoriously #GreyGooseLife #Cannes2019
View this post on InstagramChanneling my inner Jolie #DianaAtCannes #LiveVictoriously #GreyGooseLife #Cannes2019
बता दें कि डायना ने आखिर बार फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में काम किया था। फिलहाल वे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में जलवे बिखेरने में व्यस्त हैं।