हिना खान के Cannes 2019 अपीयरेंस पर हुए विवाद पर सलमान खान ने कही ये बड़ी बात !
हिना खान के Cannes 2019 अपीयरेंस पर हुए विवाद पर सलमान खान ने कही ये बड़ी बात !
अगर आप Cannes 2019 को फॉलो कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में पहुंची थीं। इसके साथ ही एक लीडिंग मैगज़ीन के एडिटर ने हिना के लुक को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या कान्स अब चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?' हिना ने 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत गाउन पहनकर रेड कारपेट पर वॉक की। हिना के लुक चर्चे देश-विदेश तक भी हुए। लेकिन मैगज़ीन एडिटर की इस बात पर सभी को काफी आश्चर्य हुआ।

हिना का साथ देते हुए बहुत से टीवी और बॉलीवुड स्टार्स सामने आये और उन्होंने एडिटर को करार जवाब दिया। अब सलमान खान भी हिना खान का सपोर्ट करने आगे आये हैं। बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी हिना खान के इस विवाद के बारे में जब सलमान खान ने उनकी फिल्म भारत के गाने के लॉन्च पर पूछा गया तो सलमान ने ताना मारते हुए कहा, 'वो एडिटर बहुत ज़िम्मेदार है जो उसने ऐसा समझदारी भरा कमेंट किया।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है वो क्या कहना चाह रहे थे। कान्स चांदीवली है या चांदीवली कान्स चला गया है?'