आमिर, शाहरुख़ 5 साल पहले 'असहिष्णुता' को लेकर एकदम सही थे- 'आर्टिकल 15' डायरेक्टर अनुभव सिन्हा

    'असहिष्णुता' को लेकर एकदम सही थे आमिर, शाहरुख़- अनुभव सिन्हा

    आमिर, शाहरुख़ 5 साल पहले 'असहिष्णुता' को लेकर एकदम सही थे- 'आर्टिकल 15' डायरेक्टर अनुभव सिन्हा

    ‘आर्टिकल15’ डायरेक्टर अनुभव सिन्हा जे एन यू पर जारी ताज़ा विवाद में शाहरुख़ खान और आमिर खान के 5 साल पुराने एक मामले को फिर से हाईलाइट कर दिया है। अनुभव सिन्हा ने कहा है कि 5 साल पहले ‘असहिष्णुता’ को लेकर शाहरुख़ और आमिर की बात आखिरकार सच निकली। अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या आपको याद है, पांच साल पहले भारत के दो सुपरस्टार्स ने एक शब्द इस्तेमाल किया था जिसके लिए उनकी बहुत आलचना की गई थी और कोई उनके लिए खड़ा नहीं हुआ था? कोई भी नहीं! वो स्टार थे शाहरुख़ और आमिर। वो शब्द था- असहिष्णुता (Intolerance) और वो एकदम सही थे...’ 

    आपको याद दिला दें कि 5 साल पहले आमिर और शाहरुख़ ने देश में बढ़ते असहिष्णुता के माहौल की बात की थी। उनका इशारा धार्मिक और हर दूसरी तरह की असहिष्णुता को लेकर था। जहाँ आमिर ने एक इवेंट पर कहा था, ‘जब मैं घर पर किरण से बात करता हूँ, वो कहती हैं ‘क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?’ किरण की तरफ से ये स्टेटमेंट बहुत बड़ा और भयानक है। उसे अपने बच्चे के लिए डर लगता है। उसे डर लगता है कि हमारे आसपास कैसा माहौल रहेगा। उसे हर रोज़ अखबार खोलने से डर लगता है।’ 

    वहीँ शाहरुख़ ने एक न्यूज़ चैनल पर कहा था, ‘असहिष्णुता तो है, और बहुत ज्यादा असहिष्णुता है। असहिष्णु होना बेवकूफी है और ये हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है, ये मुद्दा भी नहीं है... धार्मिक असहिष्णुता और इस देश में सेक्युलर न होना एक देशभक्त के तौर पर सबसे बड़ा क्राइम है!’ आमिर और शाहरुख़ दोनों को ही उस वक़्त के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था और उन्हें बहुत बुरी तरह ट्रोल किया गया था।