आमिर खान 'महाभारत' के लिए नेटफ्लिक्स से कर रहे हैं बात, बना चाहते हैं 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' जैसा ग्रैंड शो!

    आमिर खान 'महाभारत' के लिए नेटफ्लिक्स से कर रहे हैं बात

    आमिर खान 'महाभारत' के लिए नेटफ्लिक्स से कर रहे हैं बात, बना चाहते हैं 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' जैसा ग्रैंड शो!

    आमिर खान पिछले लगभग 10 सालों से ‘महाभारत’ बनाने के लिए प्लान कर रहे हैं, ये किसी से भी छिपा नहीं है। अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर आमिर ने इंडस्ट्री के कई वेटरन एक्टर्स और माइथोलॉजी एक्सपर्ट्स से बात कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में जहाँ आमिर फ़िल्में करते रहे, वहीं उनकी एक टीम महाभारत की स्क्रिप्ट तैयार करने में जुटी रही। अब खबर आ रही है कि आमिर अपने ‘महाभारत’ प्रोजेक्ट को नेटफ्लिक्स पर लाने का प्लान कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए नेटफ्लिक्स से टाई-अप करने जा रहे हैं और इसे इंडिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बनाने के लिए सबकुछ लगा देना चाहते हैं।

    इस बारे में एक सूत्र ने बताया, ‘आमिर को लगता है कि कई-पार्ट की एक फीचर फिल्म सीरीज महाभारत की भव्यता को नहीं दिखा पाएगी। और इसलिए वो नेटफ्लिक्स पर महाभारत की सम्भावना पर बात कर रहे हैं। गेम ऑफ़ थ्रोंस की तरह इसे एक मल्टी-सीज़न फ्रेंचाईज़ी बनाना आमिर का विज़न है।’ ये सबकुछ अभी बहुत शुरूआती दौर में है, कोरोना वायरस महामारी का दौर गुज़र ज्जाने के बाद इस बारे में कुछ क्लैरिटी सामने आएगी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि ‘महाभारत’ के अलावा भी आमिर, नेटफ्लिक्स के साथ कई और प्रोजेक्ट्स के लिए बात कर रहे हैं।

    सूत्र ने बताया, ‘वो इन सभी में एक्टिंग नहीं करेंगे, लेकिन उनका प्लान ऐसी कहानियां लाना हैं जो सिर्फ़ दिलचस्प न हों बल्कि इंडियन ऑडियंस को भी अपील करे। कई आईडियाज़ पर काम हो रहा है, इनमें से एक शकुन बत्रा के साथ ओशो पर बनने वाला शो है।’