पाकिस्तानी चैनल ने हत्या के आरोपी की जगह लगाया आमिर खान का फोटो; ट्विटर पर आया मीम्स का ज़लज़ला!

    पाकिस्तानी चैनल ने हत्या के आरोपी की जगह लगाया आमिर खान का फोटो

    पाकिस्तानी चैनल ने हत्या के आरोपी की जगह लगाया आमिर खान का फोटो; ट्विटर पर आया मीम्स का ज़लज़ला!

    पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ने ऐसी खतरनाक गलती की है कि उनका बॉलीवुड फ़िल्में देखने का हक छीन लेना चाहिए। नहीं सच में... यहीं बगल के लोग हैं, हमारे यहां की इतनी सारी फ़िल्में देखते हैं, कुछ सिनेमा पर और कुछ पायरेसी से, और आमिर खान को नहीं पहचानते बताइए! तो साहिबान मुद्दा ये है कि हमारे कलाकार पड़ोसियों ने अपने यहां ‘मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट’ (MQM) के लीडर आमिर खान की जगह, हमारे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फोटो लगा दी। तुर्रा ये कि MQM वाले आमिर खान जनाब पर क़त्ल का यानी मर्डर का आरोप है! कल्पना देखिए कवि की। हालांकि चैनल ने तुरंत ही अपनी गलती सुधार ली, मगर स्क्रीनशॉट के दौर में गलती छिप जाने की उम्मीद करना तो बेमानी है न जनाब! पाकिस्तानी जर्नलिस्ट नायला इनायत ने तबतक चैनल की खबर का फोटू उतार लिया और ट्विटर पर चिपकाते हुए लिखा, ‘मुझे नहीं पता था कि इंडियन एक्टर आमिर खान 17 साल से पाकिस्तान में हैं!’

    बस फिर, वही हुआ जो मंजूर-ए-इन्टरनेट था। यानी इन्टरनेट की जमात ने इस गर्मागर्म मुद्दे से मीम्स की आग लगा के पूरा इन्टरनेट धुआं-धुआं कर डाला। आइए आपको दिखाते हैं इस धधकते मुद्दे पर बने मज़ेदार मीम्स के कुछ तपते हुए शोले: