आमिर खान ने अपने बुरे दौर के बारे में की बात, माना कि प्रिविलेज्ड होने से आसान हुईं चीज़ें!

    आमिर खान ने अपने बुरे दौर के बारे में की बात

    आमिर खान ने अपने बुरे दौर के बारे में की बात, माना कि प्रिविलेज्ड होने से आसान हुईं चीज़ें!

    आमिर खान ने प्यार, डर और प्रिविलेज को लेकर एक वीडियो में बहुत अच्छे से बात की है, जो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आमिर ने अपने सफ़र और उस दौर के बारे में खुलकर बात की जब वो बुरी तरह परेशान थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी, क्योंकि ऐसे समय में जब आप उम्मीद हार जाते हैं, तो सबकुछ हार जाते हैं। ये कहते हुए आमिर ने अपनी प्रिविलेज को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं ये कहते हुए बहुत संकोच करता हूँ क्योंकि मेरे लिए ये कहना बहुत आसान है, क्योंकि मैं बहुत प्रिविलेज पोजीशन में हूँ। ये किसी ऐसे व्यक्ति के लिए आसान नहीं है जो प्रिविलेज पोजीशन में न हो और मज़बूरी में हो’।

    अपने प्रिविलेज को समझाते हुए उन्होंने कहा, ‘ये केवल एक चांस की बात है कि मैं मुंबई में, एक प्रिविलेज्ड माहौल में पैदा हुआ, जहाँ मेरे पेरेंट्स मेरे लिए शिक्षा अफोर्ड कर सकते थे और मेरा बचपन बहुत सुविधाजनक था। मैं ये कहना चाहूँगा कि मुझमे और गाँव में मंदिर के बाहर बैठे उस व्यक्ति में कोई फर्क नहीं है। ये केवल चांस की बात है की वो वहां पैदा हुआ और मैं यहाँ। हमारे अधिकार एक जैसे हैं, हमारी जिम्मेदारियां भी एक जैसी हैं, आदर्श तो ये है कि हम दोनों एक दूसरे को सामान नज़र से देखें’। जब आमिर से पूछा गया कि वो इतना ज़मीन पर कैसे रहते हैं तू उन्होंने कहा कि ऐसा उनकी मां की परवरिश की वजह से है।