अबराम खान पढ़ रहे हैं करण जौहर की किताब, मम्मी गौरी ने शेयर की फोटो!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान सोशल मीडिया की जनता के फेवरेट हैं और उनकी क्यूटनेस के इंटरनेट पर जलवे चलते हैं। अब अबराम की मम्मी गौरी खान ने बेटे के साथ एक नई फोटो शेयर की है और इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस अबराम को दुलारते नहीं थक रहे। इस फोटो में दोनों माँ-बेटे अपने मुंबई वाले घर पर हैं और अपनी बाल्कनी से समंदर का नज़ारा लेते हुए एक किताब पढ़ रहे हैं। लेकिन ये किताब भी बहुत खास है। गौरी ने बताया कि अबराम, करण जौहर की लिखी किताब बिग थॉट्स ऑफ लिटल लव’ पढ़ रहे हैं।
उन्होने कैप्शन में लिखा, ‘एकदम ग्रो-अप हो चुके अबराम अपने आप ये किताब पढ़ रहे हैं।’ गौरी ने करण को इस किताब के लिए बधाई भी दी। शुक्रवार को करण ने भी अपने बच्चों यश और रूहि के साथ फोटो शेयर की थी। करण की ये किताब उनके अपने बच्चों के साथ और बतौर एक सिंगल पेरेंट उनके अनुभवों पर बेस्ड है। आपको याद दिला दें, करण 2017 में सरोगेसी से पेरेंट्स बने थे और उन्हें दो जुड़वा बच्चे हुए थे, जिसमें से उन्होने बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रुही रखा। करण ने ये किताब एक पिक्चर-बुक के फॉर्म में लिखी है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें