अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' और सलमान की 'राधे' कोरोनावायरस के कारण टलीं?

    अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' और सलमान की 'राधे' कोरोनावायरस के कारण टलीं?

    अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' और सलमान की 'राधे' कोरोनावायरस के कारण टलीं?

    कोरोना वायरस के आगे इस समय पूरी दुनिया घुटनों के बल बैठ चुकी है। चाइना और इटली में इस महामारी ने खतरनाक असर छोड़ा और हज़ारों लोगों की जानें ले ली। इसे देखते हुए भारत सरकार ने शुरूआती समय में ही इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा हॉल सब इस समय बंद कर दिए गए हैं। सिनेमा हॉल्स के बंद होने से जहाँ कई फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है और कईयों की शूटिंग रुक गई है, वहीं इस डिले का असर अब उन फिल्मों पर भी दिखना शुरू हो गया है जो इस महीने या अगले महीने ही नहीं बल्कि और भी आने वाली थीं। अब खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और सलमान खान की धमाकेदार मसाला एंटरटेनर ‘राधे’ भी डिले होने वाली हैं।

    आपको बता दें कि जहाँ ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ साउथ की सुपरहिट ‘कंचना’ का रीमेक है, वहीं सलमान की ‘राधे’ कोरियन फिल्म ‘द आउटलॉज़’ का रीमेक है। इन दोनों फिल्मों में बॉक्स-ऑफिस क्लैश होंने वाला था क्योंकि दोनों की रिलीज़ डेट 22 मई 2020 रखी गई थी। लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जैसवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि फ़िलहाल के लिए अप्रैल/मई में रिलीज़ के लिए तैयार सभी फ़िल्में टाल दी गई हैं। अगर हालात सही होते हैं तो कुछ फ़िल्में अपने तयशुदा शिड्यूल के हिसाब से रिलीज़ हो सकती हैं।