आर्यन खान केस: समीर वानखेड़े ने नाम में लगे ‘दाऊद’ और शबाना कुरैशी से शादी पर दी सफाई; NCB ने बिठाई विजिलेंस जांच

    आर्यन खान केस: समीर वानखेड़े ने नाम में लगे ‘दाऊद’ पर दी सफाई

    आर्यन खान केस: समीर वानखेड़े ने नाम में लगे ‘दाऊद’ और शबाना कुरैशी से शादी पर दी सफाई; NCB ने बिठाई विजिलेंस जांच

    शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान से जुदा ड्रग केस लीड कर रहे NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के एक पॉलिटिशियन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। समीर पर भ्रष्टाचार और वसूली से जुड़ी साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है। NCP से मंत्री बने नवाब मलिक ने ट्विटर पर एक बर्थ सर्टिफिकेट और समीर की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा और पहचान कौन”।

    उनका आरोप है कि समीर ने नौकरी के लिए नकली जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग किया। मालिक के सभी आरोपों पर जावा देते हुए समीर ने एक बयान में अपनी सफाई दी है।

    आर्यन खान केस: समीर वानखेड़े ने नाम में लगे ‘दाऊद’ और शबाना कुरैशी से शादी पर दी सफाई; NCB ने बिठाई विजिलेंस जांच

    ई टाइम्स के अनुसार उन्होंने बताया, “इस सन्दर्भ में मैं बताना चाहूंगा कि मेरे पिता श्री ध्यानदेव कचरूजी वानखेड़े स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट, पुणे से बतौर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर 2007 में रिटायर हुए थे। मेरे पिता हिन्दू थे और मेरी मां स्वर्गीय श्रीमती ज़हीदा एक मुस्लिम थीं। मैं असली भारतीय परंपरा के अनुसार एक संयुक्त, बहु-धार्मिक और सेक्युलर परिवार से हूं और मुझे मेरी विरासत पर गर्व है। आगे की बात ये है, मैंने स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत, एक सिविल मैरिज सेरेमनी में, 2006 में डॉक्टर शबाना कुरैशी से शादी की थी। हम आपसी सहमति से सिविल कोर्ट के ज़रिए 2016 में, स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अलग हुए थे। बाद में साल 2017 में मैंने श्रीमती क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी की”।

    अपने बयान में समीर ने कहा कि उन्हें माननीय अल्पसंख्यक विकास मंत्री, नवाब मलिक के बयानों से काफी मेंटल और इमोशनल प्रेशर महसूस हो रहा है। और वो खुद पर मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों से आहत हैं। लेकिन आर्यन खान टुडे केस में रिश्वत लेने के मामले में NCB ने समीर पर एक विजिलेंस जांच बिठा दी है। क्रूज़ पर ड्रग्स के मामले में गवाह बनाए गए प्रभाकर सैल ने समीर पर आरोप लगाए थे। इन सभी आरोपों की जांच के लिए NCB ने एक 3 सदस्य टीम बनाई है जो दिल्ली से मुंबई जाकर जांच करेगी।