आर्यन खान ड्रग केस: NCB का जवाब- 6 ग्राम चरस से हुआ खरीद-फरोख्त का खुलासा, 2.6 ग्राम गांजे से खुला इंटरनेशनल ड्रग कनेक्शन!

    आर्यन खान ड्रग केस: NCB का जवाब

    आर्यन खान ड्रग केस: NCB का जवाब- 6 ग्राम चरस से हुआ खरीद-फरोख्त का खुलासा, 2.6 ग्राम गांजे से खुला इंटरनेशनल ड्रग कनेक्शन!

    शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ज़मानत पर इस समय मुंबई के एक सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आर्यन को एक क्रूज़ पार्टी से ड्रग्स पाए जाने के आधार पर अरेस्ट करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में उनकी ज़मानत का विरोध किया है। विरोध करते हुए NCB ने कोर्ट के सामने अपना जो पक्ष रखा उसकी डिटेल्स चौंकाने वाली हैं।

    आर्यन की ज़मानत का विरोध जताते हुए NCB ने कोर्ट से कहा कि वो ड्रग्स की अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल थे और उनके इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से सम्बन्ध होने के सबूत हैं, जिसकी जांच ज़रूरी है। एजेंसी ने कहा, जाहिर तौर पर ये सामने आया है कि आर्यन, अपने साथी अरबाज़ मर्चेंट और उनके सूत्रों से अवैध ड्रग्स मंगाते थे और उन्हें आगे डिस्ट्रीब्यूट करते थे।

    आर्यन खान ड्रग केस: NCB का जवाब- 6 ग्राम चरस से हुआ खरीद-फरोख्त का खुलासा, 2.6 ग्राम गांजे से खुला इंटरनेशनल ड्रग कनेक्शन!

    सबूत के तौर पर एजेंसी ने अरबाज़ के जूतों से बरामद 6 ग्राम चरस का हवाला दिया। आर्यन और अरबाज़ की एक दूसरे से करीबी को आरोप लगाने का आधार बताया गया। NCB ने यह भी कहा कि उनके पास सबूत हैं जो बताते हैं कि आर्यन खान विदेशों में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थे जो इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े हैं और ड्रग्स का अवैध कारोबार करते हैं।

    इसका आधार बताते हुए एजेंसी ने कहा कि आर्यन के सप्लायर के पास से 2.6 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। कोर्ट के सामने इस केस का आधार बताते हुए एजेंसी ने यह भी कहा कि अरबाज़ के सप्लायर, शिवराज हरिजन के पास से 62 ग्राम चरस बरामद की गई। कोर्ट का अंतिम फैसला क्या रहता है ये तो समय बताएगा, लेकिन NCB के आरोप ज़रूर चौंकाने वाले हैं।