आर्यन खान ड्रग केस: NCB ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा शाहरुख़ के बेटे का फ़ोन, ‘शॉकिंग व्हाट्सएप चैट’ पर होगी नज़र

    आर्यन खान ड्रग केस: NCB ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा शाहरुख़ के बेटे का फ़ोन

    आर्यन खान ड्रग केस: NCB ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा शाहरुख़ के बेटे का फ़ोन, ‘शॉकिंग व्हाट्सएप चैट’ पर होगी नज़र

    शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान NCB को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और हाल ही में उनके साथ ही केस में अरेस्ट हुए अरबाज़ मर्चेंट के पिता ने बताया था कि एजेंसी भी बच्चों के साथ अच्छा बर्ताव कर रही है। लेकिन मामले में एक बड़ी खबर अब सामने आ रही है, जिसके मुताबिक़ आर्यन खान और उनके साथ ही इस केस में अरेस्ट हुए बाकी अन्य के मोबाइल फोन्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

    आर्यन खान ड्रग केस: NCB ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा शाहरुख़ के बेटे का फ़ोन, ‘शॉकिंग व्हाट्सएप चैट’ पर होगी नज़र

    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस केस में अरेस्ट हुए सभी लोगों के मोबाइल फ़ोन्सगांधी नगर की एक फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दी गए हैं। हाल ही में NCB ने मामले में कोर्ट की पेशी के दौरान कहा था कि आर्यन की व्हाट्सएप चैट में ‘शॉकिंग’ सबूत मिला है जो उन्हें इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जोड़ता है।

    हालिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि आर्यन ने चैट में ड्रग्स की खरीद के लिए पेमेंट के मोड भी डिस्कस किए थे और कई कोड-नेम भी इस्तेमाल किए थे। यह भी सामने आया है कि आर्यन की मांग पर NCB ने  उन्हें साइंस की किताबें उपलब्ध करवाई हैं। इस मामले में हाल ही में 6 और लोगों को अरेस्ट किया गया है।