गौतम गुलाटी ने ‘राधे’ के फाइट सीन में सलमान को कर दिया था हिट, ‘दबंग’ खान रह गए थे हैरान!
गौतम गुलाटी ने ‘राधे’ के फाइट सीन में सलमान को कर दिया था हिट
‘राधे’ एक्टर गौतम गुलाटी ने खुलासा किया है कि फिल्म के लिए एक फाइट सीन शूट करते वक़्त उन्होने गलती से, बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मार दिया था। ‘राधे’ में सलमान फिर से एक बार अपने आइकॉनिक स्क्रीन नाम के साथ पुलिस वाले के किरदार में हैं। जबकि गौतम, फिल्म में मुख्य विलेन बने रणदीप हुडा के दो गुर्गों में से एक का किरदार निभा रहे हैं। एक इंटरव्यू में गौतम ने बताया है कि वो सलमान के साथ फाइट सीन करने को लेकर बहुत नर्वस थे और एक बार तो उन्होने गलती से उन्हें हिट भी कर दिया था।
View this post on Instagram
एक यूट्यूब चैनल, वायरल बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में गौतम से पूछा गया कि क्या वो फाइट सीन करते हुए थोड़ा ज़्यादा फील में आ गए थे/ गौतम ने जवाब देते हुए कहा, “हल्का सा हो गया था एक बार”। उन्होने आगे बताया, “ईमानदारी सा बताऊँ तो मैं फाइट सीन को लेकर बहुत नर्वस था। मुझे कुछ चीज़ें सीखनी पड़ी थीं। हीरो के तौर पर मुझे पीटीए है कि मुझे क्या करना होता है; कैसे लड़ना है, कैसे स्टाइल से अटैक करना है। लेकिन इस बार मैं विलेन बना था, तो कुछ पाँच खाने भी सीखने पड़े”।
गौतम ने सलमान के रिएक्शन की नकल कर के बताया कि वो हैरान रह गए थे, और उनके माफी मांगने के बाद बोले- चिंता मत करो। गौतम ने कहा इसके बाद वो सीन मेन जिसे भी अटैक कर रहे थे, उससे दूर रहते थे।