मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो: शाहरुख़ की मीर फाउंडेशन ने उठाई मृत मां को जगा रहे बच्चे की ज़िम्मेदारी!

    मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो: शाहरुख़ की फाउंडेशन ने उठाई बच्चे की ज़िम्मेदारी

    मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो: शाहरुख़ की मीर फाउंडेशन ने उठाई मृत मां को जगा रहे बच्चे की ज़िम्मेदारी!

    कोरोना महामारी के इस दौर में हर रोज़ देशभर से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख-देख कर आंखों में आंसू तक सूख चुके हैं। ऐसा ही एक वीडियो था मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म का। इस प्लेटफार्म पर एक महिला ने बीमारी और लाचारी के आगे घुटने टेकते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उसके मासूम बच्चे को ये नहीं पता! वो बच्चा मां की साड़ी खींचकर उसे जगाने की कोशिश करता रहा। इस वीडियो ने सिर्फ़ पूरे भारत को ही नहीं, बल्कि जहाँ ये वायरल होकर पहुंचा, हर उस देश को हिला कर रख दिया। अब उस बच्चे की ज़िम्मेदारी उठाई है, बॉलीवुड का बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान की संस्था ‘मीर फाउंडेशन’ ने। आपको बता दें कि शाहरुख़ की ये संस्था वैसे तो मुख्यतः एसिड-अटैक विक्टिम्स के लिए है, मगर इसके नाम तले शाहरुख़ कई चैरिटेबल काम करते रहते हैं। कोरोना क्राइसिस के इस दौर में शाहरुख़ का मीर फाउंडेशन लोगों की कई तरीके से मदद कर रहा है।

    मीर फाउंडेशन के तरफ से एक ट्वीट में बताया गया, ‘मीर फाउंडेशन उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती है जिसका अपनी मां को जगाने का वीडियो देखकर हम सब दुखी रह गए थे। हम उसे सपोर्ट कर रहे हैं और वो अब अपने दादा की केयर में है।’ इस काम के लिए तो यकीनन शाहरुख़ को जितनी दुआएं दी जाएं, कम हैं।