NCB ऑफिसर नहीं जानते थे कि ‘सस्पेक्ट’ आर्यन खान है शाहरुख़ का बेटा; व्हाट्सएप चैट्स से साबित होता है दोष

    NCB ऑफिसर नहीं जानते थे कि ‘सस्पेक्ट’ आर्यन खान है शाहरुख़ का बेटा

    NCB ऑफिसर नहीं जानते थे कि ‘सस्पेक्ट’ आर्यन खान है शाहरुख़ का बेटा; व्हाट्सएप चैट्स से साबित होता है दोष

    2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया तो सनसनी मच गई और फिल्म इंडस्ट्री अवाक रह गई। लेकिन NCB को खुद ये जानकारी नहीं थी कि वो शाहरुख़ के बेटे को अरेस्ट करने जा रहे हैं। जी हां! एक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि गोवा के लिए निकले उस लग्ज़री क्रूज़ पर छापा मारने पहुंचीं NCB की टीम के पार एक लिस्ट थी, जिसमें करीब दर्जन भर ऐसे नाम थे जो या तो कथित ‘सप्लायर’ थे, या फिर अवैध ड्रग्स के कंज्यूमर थे।

    NCB ऑफिसर नहीं जानते थे कि ‘सस्पेक्ट’ आर्यन खान है शाहरुख़ का बेटा; व्हाट्सएप चैट्स से साबित होता है दोष

    ईटाइम्स से बात करते हुए एक NCB अधिकारी ने बताया कि इस लिस्ट में एक नाम ‘आर्यन खान’ भी था, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि ये असल में शाहरुख़ खान का बेटा है।

    एक दूसरे अधिकारी ने कहा, “हम पेडलर्स और कंज्यूमर्स पर रेड करने के ले शिप पर गए थे। आर्यन खान को बोर्डिंग गेट पर ही पकड़ लिया गया और उनके दोस्त के पास ड्रग्स मिले, जो उसने अपने जूते में छिपाए हुए थे। खान ने भले उनका सेवन न किया हो। मगर ऐसी चैट्स हैं जो इशारा करती हैं कि ये ड्रग्स इस क्रूज़ पार्टी के लिए थे”।

    केस में जांच कर रहे अधिकारियों पर अक्सर आरोप लगते रहे है कि उन्हें न आर्यन के पास से ड्रग्स मिले, न उनके पास ठोस सबूत हैं फिर भी वे शाहरुख़ का बेटा होने के नाते उन्हें फंसा रहे हैं। इसके जवाब में अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आर्यन की ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स मिली हैं जो उनके दोषी होने की तरफ इशारा करती हैं। इन चैट्स में उन्होंने बैन पदार्थ प्राप्त करने की बात स्वीकारी है और इन्हें लेकर डिस्कशन किया है।