निखिल अडवाणी बोले- ‘शाहरुख़ न होते तो कुछ नहीं होता’; 1000 रूपए महीने के लिए उठा रहे थे जैकी श्रॉफ का सिगरेट बॉक्स!

    निखिल अडवाणी बोले- ‘शाहरुख़ न होते तो कुछ नहीं होता’

    निखिल अडवाणी बोले- ‘शाहरुख़ न होते तो कुछ नहीं होता’; 1000 रूपए महीने के लिए उठा रहे थे जैकी श्रॉफ का सिगरेट बॉक्स!

    ‘मुंबई डायरीज’ के डायरेक्टर निखिल अडवाणी फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत पॉपुलर नाम हैं। जहां एक तरफ वो वेब शो ‘द एम्पायर’ के क्रिएटर थे, वहीं उन्होंने ‘कल हो न हो’, ‘सलाम ए इश्क’ और ‘पटियाला हाउस’ जैसी फ़िल्में भी डायरेक्ट की हैं। निखिल का बॉलीवुड से नाता बहुत पुराना रहा है और वो 90s में आई ‘कुछ कुछ होता है’ के ज़माने से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कईयों प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं।

    हाल ही में फिल्म कम्पेनियन से एक ख़ास बातचीत में बताया कि वो लगभग 10 साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर रहे और फिल्म सेट पर ये एक ऐसी पोस्ट थी जिसमें आदमी को छोटे-से छोटा समझे जाने वाला काम करना पड़ सकता था।

    निखिल ने अपना सबसे छोटा काम बताते हुए शेयर किया, “जैकी श्रॉफ के पास एक बॉक्स हुआ करता था जिसमें वो अपना टोबैको रोल किया करते थे (रोलिंग सिगरेट)। ’1942: अ लव स्टोरी’ पर मेरा काम ये था कि मुझे वो बॉक्स लिए उन्हें फॉलो करते रहना होता था”। निखिल ने बताया कि इस काम के लिए उन्हें 250 रूपए प्रति हफ्ते यानी महीने की 1000 रूपए सैलरी मिलती थी। लेकिन ऐसे छोटे-मोटे काम करके निखिल को क्या मिला?

    इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जिस समय उन्होंने अपना करियर शुरू किया उस समय फीचर फिल्म बनाने का एक तरीका ये था कि जाने-माने डायरेक्टर के साथ काम किया जाए ताकि आप ‘स्टार’ के कांटेक्ट में आ जाएंऔर उसके साथ आपकी बॉन्डिंग हो जाए। उन्होंने कहा, “इससे आपके रास्ते खुलते थे। अगर शाहरुख़ खान नहीं होते तो मैं आज वहां नहीं होता जहां हूं। क्योंकि बाद में उन्हें असिस्ट करने के लिए मुझे (करण जौहर की) धर्मा प्रोडक्शन्स से आदित्य चोपड़ा को लोन पर दिया गया”।

    शाहरुख़ से निखिल की बॉन्डिंग का ही कमाल था कि उन्होंने उस समय एकदम टॉप पर चल रहे ‘बादशाह’ को ‘कल हो न हो’ में डायरेक्ट किया और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट बनी। आज शाहरुख़ अपने बेटे आर्यन खान की ड्रग केस में अरेस्ट को लेकर चर्चा में हैं तो पूरा बॉलीवुड उनके सपोर्ट में खड़ा है।