राधे: दिशा पाटनी स्क्रीन पर बनेंगी जैकी श्रॉफ की बहन? पढ़ें डिटेल्स...
राधे: दिशा पाटनी स्क्रीन पर बनेंगी जैकी श्रॉफ की बहन?
सलमान खान की अगली रिलीज़ होने वाली ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। हाल ही में देशभर के कई सिनेमा चेन मालिकों ने सलमान को लिखकर रिक्वेस्ट की थी कि वो ओटीटी का रास्ता पकड़ने की बजाय अपनी इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करें। ‘राधे’ में जहां सलमान एक बार फिर से अपने धांसू माफ़िया अंदाज़ में दिखने वाले हैं, वहीं रणदीप हुडा उनके सामने विलन बनने वाले हैं। फिल्म में दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी हैं।
View this post on Instagram
अब फिल्म के बारे में एक बहुत मज़ेदार डिटेल निकालकर सामने आ रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में जैकी एयर दिशा के बीच एक रिलेशन होगा। अब जहां असल जीवन में दिशा, जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ की कथित तौर पर गर्लफ्रेंड हैं; वहीं फिल्म में वो जैकी की बहन का किरदार निभाने वाली हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘भारत में, उन दोनों को स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका नहीं मिला लेकिन अब राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई, में एक बड़े भाई और छोटी बहन का किरदार निभा रहे ये दोनों कई सीन्स में स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे’।
View this post on Instagram
बता दें, फिल्म में दिशा का रोमांस सलमान के साथ होगा। इससे पहले बताया जा रहा था की जैकी इस फिल्म में एक मज़ेदार पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे।