सलमान के लीड रोल वाली सबसे छोटी फिल्म होगी 'राधे', सेंसर बोर्ड से 'U/A' सर्टिफिकेट के साथ पास!

    सलमान के लीड रोल वाली सबसे छोटी फिल्म होगी 'राधे'

    सलमान के लीड रोल वाली सबसे छोटी फिल्म होगी 'राधे', सेंसर बोर्ड से 'U/A' सर्टिफिकेट के साथ पास!

    मई का महीना आ गया है और सलमान फैन्स को अपने दुलारे ‘भाई’ की तरफ से वो तोहफा मिल रहा है जिसका इंतज़ार वो पिछले साल से कर रहे हैं: राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई। सलमान ने पिछले साल ईद पर अपने फैन्स को तोहफा देने के लिए ये फिल्म बनाई थी। लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में थिएटर्स के दरवाज़े बंद होने की वजह से ये फिल्म सिनेमा हॉल्स तक नहीं पहुँच पाई। मगर सलमान ने एक बार कमिटमेंट कर दिया तो कर दिया! अन आख़िरकार सलमान खान की ये पहली फिल्म होने जा रही है जिसकी रिलीज़ ‘हाइब्रिड’ होगी। यानी ये ‘राधे’ थिएटर्स के साथ-साथ, OTT प्लेटफ़ॉर्म ज़ी5 की ‘पे पर व्यू’ (यानी एक बार चार्ज में, एक बार फिल्म) फैसिलिटी ज़ी-प्लेक्स पर भी अवेलेबल होगी।

    अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि ‘राधे’ सलमान की सबसे छोटी फिल्म भी होने वाली है। ये फिल्म केवल 114 मिनट यानी 1 घंटे 54 मिनट लम्बी है। दरअसल, ये जानकारी फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट से सामने आई है। ‘राधे’ को फिल्म सेंसर बोर्ड से ‘U/A’ सर्टिफिकेशन के साथ 26 अप्रैल को ही रिलीज़ की अनुमति मिल गई थी। सलमान के 30 साल लम्बे करियर में ये शायद उनके लीद रोल वाली पहली फिल्म होगी जिसकी लम्बाई 2 घंटे से भी कम होगी।