सैफ अली खान ने आमिर, सलमान और शाहरुख से कम कामयाब होने पर की बात, कहा- मेरे लिए अच्छा ही रहा ये!

    सैफ अली खान ने आमिर, सलमान और शाहरुख से कम कामयाब होने पर की बात

    सैफ अली खान ने आमिर, सलमान और शाहरुख से कम कामयाब होने पर की बात, कहा- मेरे लिए अच्छा ही रहा ये!

    सैफ अली खान इस समय बॉलीवुड के सबसे शानदार कलाकारों में से एक तो हैं, लेकिन अगर इंडस्ट्री की टॉप तिकड़ी- आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान, के मुक़ाबले देखने पर यकीनन उनकी कामयाबी इस टक्कर की नहीं है। बॉलीवुड के तीनों खान्स के साथ, चौथे खान- सैफ, की तुलना अक्सर की जाती रही है। सैफ ने अब अपने नए इंटरव्यू में इस पर बात की है। सैफ ने माना कि उन्हें तीनों टॉप खान्स जितनी कामयाबी तो नहीं ही मिली, लेकिन यह भी कहा कि इस से उन्हें काफी फाइदा ही हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि कामयाबी का बोझ न होने से उन्हें बतौर एक्टर एक्सपरिमेंट करने के ज़्यादा मौके मिले और अपना रास्ता खुद तैयार करने को मिला।

    सैफ अली खान ने आमिर, सलमान और शाहरुख से कम कामयाब होने पर की बात, कहा- मेरे लिए अच्छा ही रहा ये!

    अनुपमा चोपड़ा से इस बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, “मुझे कहना पड़ेगा कि ये लोग- शाहरुख, सलमान और आमिर, जैसे एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे। मुझे लगता है कि ये ज़रूर बचपन का सपना रहा होगा। मुझे पक्का पता है कि इनमें से दो के लिए तो था। मुझे नहीं पता कि सलमान का ये एम्बिशन था या नहीं, लेकिन यकीनन वो इसके लिए बने थे और ऐसी कामयाबी के लिए बने थे जो उन्होने पाई। मैं ऐसे समय फिल्मों में आया, जहां या तो आपका लक्ष्य सुपरस्टार बनना होना चाहिए या फिर भूल ही जाइए। और यहाँ एक पॉइंट है, उसमें बारीकी और अलग-अलग किरदारों का कोई असल मतलब नहीं था... लेकिन अब ये सब हो गया है”। सैफ ने कहा कि बाद में वो एक्टिंग में ज़्यादा दिलचस्पी लेने लगे और अब इसे बेहतर समझते हैं।