सैफ अली खान एयरपोर्ट पर बढ़ाने वाले हैं अपने परिवार की सिक्यूरिटी, ताकि लोग तैमूर पर 'चढ़ना बंद करें'!

    सैफ अली खान एयरपोर्ट पर बढ़ाने वाले हैं अपने परिवार की सिक्यूरिटी

    सैफ अली खान एयरपोर्ट पर बढ़ाने वाले हैं अपने परिवार की सिक्यूरिटी, ताकि लोग तैमूर पर 'चढ़ना बंद करें'!

    सैफ अली खान ने कहा है कि वो मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के लिए सिक्यूरिटी बढ़ाने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि वो लोगों को अपने बच्चे पर नहीं चढ़ने दे सकते या उन्हें एक पिक्चर के लिए अपने बच्चे के पीछे नहीं भागने दे सकता। हाल ही में, एयरपोर्ट से सैफ के बाहर निकलने का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वो अपने बेटे तैमूर को बचाने के लिए एक आदमी की बाजू झटकते नज़र आए थे। 

    अब सैफ ने खुलासा किया है कि वो लगातार एयरपोर्ट पर अपने परिवार के सुरक्षा के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं क्योंकि वहां लोग एक पिक्चर क्लिक करवाने के लिए आपको रौंद देते हैं। सैफ अपनी आने वाली फिल्मों और तैमूर को पालने के बारे में मुंबई मिरर से बात कर रहे थे, जब उन्होंने ये बात की।

    इस समय ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ की कामयाबी का मज़ा ले रहे सैफ ने ये भी कहा कि उनके और तैमुर के पीछे तस्वीरों के लिए भागते लोगों को ये एहसास नहीं होता कि ये ‘ऑफेन्सिव’ है और एक पैरेंट के तौर पर, अपने बच्चे और परिवार को बचाना उनकी ज़िम्मेदारी है। सैफ इस बात से भी सहमत थे कि लोगों का ये रवैया उनके सेलेब्रिटी होने का नुक्सान है और उन्हें कभी इस बारे में सख्ती से भी सोचना पड़ेगा क्योंकि वो सेलेब्रिटी होने के फायदे भी एन्जॉय करते हैं।