आमिर और सलमान 'अंदाज़ अपना अपना' के सेट पर नहीं करते थे एक दूसरे से बात, रवीना टंडन का खुलासा!

    आमिर और सलमान 'अंदाज़ अपना अपना' के सेट पर नहीं करते थे बात

    आमिर और सलमान 'अंदाज़ अपना अपना' के सेट पर नहीं करते थे एक दूसरे से बात, रवीना टंडन का खुलासा!

    बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘अंदाज़ अपना अपना’ आज भी एवरग्रीन है और लोग इस फिल्म के डायलॉग आम ज़िन्दगी में इस्तेमाल करते हैं। सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन स्टारर इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। हाल ही में 25 साल पूरे करने वाली इस फिल्म के बारे में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ऐसे खुलासे किए हैं जो बहुत चौंकाने वाले हैं। रवीना ने बताया, ‘लोगों को शॉक लग जाता है जब मैं उन्हें बताती हूँ कि मैंने अभी तक पूरी फिल्म नहीं देखी है। मैं इतने सालों में बस टुकड़ों-टुकड़ों में फिल्म देखी है, जिसमें मेरे सीन्स की डबिंग भी शामिल है।’ 

    रवीना को एक ऐसी फिल्म का हिस्सा होने में काफी गर्व महसूस होता है जिसे 4 नवम्बर 1994 को रिलीज़ के वक़्त बहुत धीमी शुरुआत मिली थी। रवीना बताती हैं, ‘लोगों का आज भी इस फिल्म से दिल नहीं भरता और वो इसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन फिल्म को ये कामयाबी उस वक़्त भी मिलनी चाहिए थी जब ये रिलीज़ हुई थी। ये अपने समय से बहुत आगे की फिल्म थी, इसका ह्यूमर अलग था, जिसे बाद में लोगों ने बहुत सराहा। उस समय जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तो इसे बहुत बड़ी कामयाबी नहीं मिली थी। 90s के दौरान बॉक्स-ऑफिस पर ऐसी कॉमेडी फ़िल्में कामयाब होती थीं जिनमें डबल-मीनिंग डायलॉग होते थे, ‘अंदाज़ अपना अपना’ जैसी सीढ़ी और साफ कॉमेडी वाली फ़िल्में नहीं।’ 

    इसके बाद बात करते हुए रवीना एक बहुत बड़ा खुलासा करती हुए कहती हैं कि उस वक़्त ऐसी बड़ी कास्ट के साथ फिल्म शूट करना ‘काफी फन’ था, लेकिन सेट पर प्रॉब्लम भी थीं। उन्होंने कहा, ‘ये काफी फन था क्योंकि जिस वक़्त शूटिंग चल रही थी, हम में से कोई एक दूसरे से बात नहीं कर रहा था। सबके झगड़े चल रहे थे। आमिर और सलमान एक दूसरे बात नहीं कर रहे थे, मैं और करिश्मा नहीं बात कर रहे थे और ना सलमान और राज जी (राजकुमार संतोषी, डायरेक्टर) बात कर रहे थे। मुझे नहीं पता ये फिल्म कैसे बन गई। लेकिन इससे पता चलता है कि हम सारे कितने अच्छे एक्टर्स हैं। लड़कों ने मुझे और करिश्मा को साथ लाने की कोशिश की। इनफैक्ट, क्लाइमेक्स में एक सीन है जिसमें मैं और करिश्मा एक पिलर से बंधे हैं। राज जी ने कहा- हम तुम दोनों खोलेंगे नहीं जबतक तुम एक दूसरे से बात नहीं करोगी। ये सब बहुत फनी था। मुझे याद है, सीन्स शूट करने के बीच में हम सब बहुत जोर से जेनुइनली हँसते थे क्योंकि डायलॉग इतने मजेदार थे। हमने मज़े भी किए और झगड़े भी किए।’

    रवीना अब खुश हैं कि जब भी फिल्म की कास्ट मिलती है, खासकर आमिर और सलमान, तो सबकी बॉन्डिंग वैसी ही रहती है। ‘वो सब गर्मजोशी से भरे और प्यार भरे लोग हैं। इन फैक्ट, आज मेरी आमिर से ज्यादा सलमान से अच्छी दोस्ती है’  रवीना अपनी बात ख़त्म करते हुए कहती हैं।