सलमान के 5 साल जेल में बिताने से बॉलीवुड को हो सकता है 1000 करोड़ का नुकसान !

    सलमान के 5 साल जेल में बिताने से बॉलीवुड को हो सकता है 1000 करोड़ का नुकसान !

    सलमान खान को आज जोधपुर कोर्ट ने 1998 में हुए काले हिरण शिकार मामले में मुजरिम करार करते हुए 5 साल के कारावास की सज़ा सुनाई है। सलमान पर दो काले हिरणों को गोली मारने का आरोप था। सलमान के साथ इस केस में एक्टर सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी का भी नाम शामिल था, लेकिन कोर्ट ने इन चारों को बरी कर दिया है। वहीं सलमान को जोधपुर के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है जहां वे आज की रात गुज़ारने वाले हैं। सलमान के वकील उन्हें ज़मानत दिलाने कि कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सेशंस कोर्ट में सलमान की ज़मानत की सुनवाई ना हो पाने से माना जा रहा है कि कल उनकी ज़मानत की सुनवाई होगी और उन्हें राहत मिलेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सलमान को वीकेंड भी जेल में बिताना पड़ सकता है।

    सलमान के 5 साल जेल में बिताने से बॉलीवुड को हो सकता है 1000 करोड़ का नुकसान !

    ऐसे में सलमान के जेल जाने से उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैन्स और बॉलीवुड में उनके दोस्त और साथी कलाकार काफी दुखी हैं। इन सभी के दुःख के साथ ही बॉलीवुड में एक अलग ही तनाव का माहौल बना हुआ है क्योंकि सलमान खान बॉलीवुड के तीन बड़े खानों में से एक हैं और उनका होना बॉलीवुड के बिज़नस के लिए बहुत ज़रूरी है। खबर है कि सलमान पर बॉलीवुड में लगभग 1000 करोड़ रुपये लगे हुए हैं।

    काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सज़ा होने पर ट्विटर ने ली चुटकी !

    जी हां, सलमान के आने वाले प्रोजेक्ट्स जैसे उनकी फ़िल्में और टीवी शो सभी सलमान साईन कर चुके हैं और इन सभी का ऐलान भी मीडिया में हो चुका है। अगर सलमान 5 साल जेल में बिताते हैं तो इतने सारे प्रोजेक्ट्स को पूरा नहीं कर पाएंगे और ये सभी बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे ना होने पर बॉलीवुड भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

    सलमान के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की बात की जाये तो इस साल ईद पर उनकी फिल्म 'रेस 3' रिलीज़ होने वाली है, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अगर सलमान को जेल होती है तो वे इस फिल्म को पूरा नहीं कर पाएंगे। जिसके चलते फिल्म के डायरेक्टर रेमो डीसूज़ा और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को बड़ा नुकसान होगा। इस फिल्म का बजट ही 100 से 120 करोड़ का है, जिसका मलतब है फिल्म का रिलीज़ ना हो पाना सभी के लिए बुरा है।

    सलमान के 5 साल जेल में बिताने से बॉलीवुड को हो सकता है 1000 करोड़ का नुकसान !

    इसके अलावा सलमान के पास और भी बड़ी फ़िल्में जैसे भरत, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' और फिल्म 'दबंग 3' हैं। ये सभी बड़े बजट वाली फ़िल्में हैं और इन सभी में सलमान का मुख्य किरदार है। जिसका मतलब है कि उनके ना होने से इंडस्ट्री को बड़ा घाटा होने वाला है।

    सलमान फ़िल्मों के साथ-साथ टीवी शो 'दस का दम 3' भी लेकर आ रहे हैं। ये शो सोनी टीवी पर आने वाला है और खबर है कि इसके एक एपिसोड के लिए 3 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। इस शो के 26 एपिसोड्स के लिए सलमान 78 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। तो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि सलमान के जेल जाने पर टीवी इंडस्ट्री को भी बड़ा घाटा होने वाला है।

    सलमान के 5 साल जेल में बिताने से बॉलीवुड को हो सकता है 1000 करोड़ का नुकसान !

    अब सलमान जेल जाते हैं या फिर घर, इस बात का फैसला तो कल जोधपुर के सेशंस कोर्ट में ही होगा। जुड़े रहिये हमारे साथ और लेते रहिये सलमान के काला हिरण शिकार केस की लाइव अपडेट्स।