बचपन की दिवाली में पटाखों की जगह पैसें जलाते थे सलमान खान

    बचपन की दिवाली में पटाखों की जगह पैसें जलाते थे सलमान खान

    बचपन की दिवाली में पटाखों की जगह पैसें जलाते थे सलमान खान

    बॉलीवुड के भाईजान ने हाल ही में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर अपनी बचपन की यादों का खुलासा किया है। सलमान खान ने खुद कहा कि जब वह बच्चे थे, तो बहुत ही शरारती तरीके से पैसों को जला कर दिवाली मनाते थे। हाल की खबर के मुताबिक, दबंग अभिनेता का त्यौहार मनाने का तरीका सिंपल नहीं था बल्कि बहुत ही अनोखा था जो उनके परिवार के लिए महंगा साबित होता था।

    एक्टर अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को प्रमोट करने के लिए सोनम कपूर के साथ सेट पर आये थे। पॉपुलर कॉमेडी शो पर, ‘वांटेड’ अभिनेता ने कबूल किया कि एक बार तो उन्होंने अपने पिता की पूरी सैलरी जला दी थी। जब कपिल ने सलमान से पूछा कि उनकी दिवाली तो 600-750 करोड़ रुपए की होती होगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह '750'  रूपये की थी।

    एक मनोरंजन वेबसाइट ने सुपरस्टार के हवाले से बताया, “एक बार, दीवाली के दौरान, जब हम भाई बच्चे थे, पटाखों की जगह पेपर्स जलाना चाहते थे। जब हमे कोई कागज़ नहीं मिला, तब हमने नोटों का बंडल उठा लिया जो 750 रूपये का था, जो मेरे पिता की सैलरी थी, हमने उसे रोल किया और पटाखे की तरह जला दिया। जब बाद में, मेरे पिता को इसके बारे में पता चला, उन्होंने हमे सज़ा नहीं दी, बल्कि हमे पैसों के महत्त्व के बारे में समझाया और बताया कैसे इसकी वजह से घर में खाना मिलता है। यह एक बहुत बड़ा सबक था जो मैंने उस दिन सीखा था।”

    बचपन की दिवाली में पटाखों की जगह पैसें जलाते थे सलमान खान