सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से बड़ी राहत, झूठे एफ़िडेविट मामले में आरोपों से हुए बरी!

    सलमान को जोधपुर कोर्ट से बड़ी राहत

    सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से बड़ी राहत, झूठे एफ़िडेविट मामले में आरोपों से हुए बरी!

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को, जोधपुर डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट से वीरवार को एक बड़ी राहत मिली। दोनों अदालतों में राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया गया और कालाहिरण शिकार मामले में, सलमान को हथियार लाइसेन्स के संबंध में, गलत एफ़िडेविट फ़ाइल करने के आरोप से बरी कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इस मामले की सुनवाई में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मौजूद थे जब डिस्ट्रिक्ट जज राघवेंद्र कछवाल ने अपना फैसला सुनाया।

    सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने कोर्ट के सामने कहा, ‘इस मामले में कोई वजन नहीं था और एक्टर के खिलाफ आरोप, उन्हें हैरेस करने के लिए लगाए गए थे’। बता दें,  सलमान के खिलाफ जब 1998 में, कंकणी गाँव में काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई के दौरान, 2003 में उन्होने ट्रायल कोर्ट के सामने एफ़िडेविट देते हुए सलमान ने कहा था कि उनका हथियार लाइसेन्स खो गया है। सलमान के लिए ये फैसला एक बहुत बड़ी राहत है क्योंकि इस लंबे चले केस में न सिर्फ उन्हें कई बार अपनी प्रोजेक्ट्स को टालना पड़ा है बल्कि उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचा। राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान और उनके साथी कलाकारों पर काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ था