‘अंतिम’ में सलमान को क्यों नहीं मिले गाने और हीरोइन? डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने दिया जवाब…

    ‘अंतिम’ में सलमान को क्यों नहीं मिले गाने और हीरोइन?

    ‘अंतिम’ में सलमान को क्यों नहीं मिले गाने और हीरोइन? डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने दिया जवाब…

    सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का ट्रेलर जब सामने आया तो फैन्स इसे देखकर हैरान रह गए। सलमान के फैन्स को उनका नया अवतार तो जमा ही लेकिन सिख पुलिस अवतार में उनके कैरेक्टर में एक और अलग बात थी जो कई लोगों ने नोटिस की। ‘अंतिम’ में सलमान के किरदार के पास न गाने हैं और न ही हीरोइन। जबकि सलमान की फिल्मों में ये दोनों ही चीज़ें देखने के लिए जनता बहुत एक्साइटेड रहती है।

    ‘अंतिम’ के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने अब ई टाइम्स को बताया है कि उन्होंने सलमान के किरदार के साथ ऐसा क्यों किया। मांजरेकर ने बताया कि उनसे पहले, ओरिजिनल मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ (जिसका रीमेक ‘अंतिम’ है) के डायरेक्टर प्रवीन टार्डे ही हिंदी फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे थे। प्रवीन के बाद डायरेक्शन का ज़िम्मा किसी और के हाथ में गया और फिर सलमान ने ये काम मांजरेकर को सौंप दिया।

    मांजरेकर ने बताया, “मैंने उनसे बस एक बात कही, मैंने कहा कि मैं डायरेक्ट तभी करूंगा जब मैं इसे लिखूंगा। क्योंकि मैंने (फिल्म से जुड़े) डिस्कशन और डेवलपमेंट सुने थे जो मुझे पसदं नहीं थे। तो, सलमान ने मुझे कहा कि अभी तक जो कुछ डेवलप हुआ है उसे देख लूं, जिसके जवाब में मैंने कहा- मैं देखना ही नहीं चाहता”।

    मांजरेकर बताते हैं कि उन्होंने कमर्शियल पॉइंट ऑफ़ व्यू हटाकर एक ईमानदार  फिल्म लिखी, जो सलमान को बहुत पसंद आई, लेकिन एक दिक्कत थी। मांजरेकर ने आगे बताया, “कल को आपको फिल्म मार्किट भी करनी है। अगर आप सलमान को एक रोल देते हो जिसमें न गाने हैं, न लड़की है, सब हैरान रह जाएंगे। तो उन्हें (मेकर्स को) लगा- ‘नहीं ये नहीं चलेगा, हमें हीरोइन चाहिए’ और दो गाने घुसा दिए। मैं न कम्फर्टेबल था न खुश था, लेकिन यही तरीका है। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो फिल्म कैसे बिकेगी?’

    उन्होंने आगे बताया कि फिर उन्होंने इन बदलावों के साथ दोबारा फिल्म लिखी, लेकन इस तरह से कि अगर कोई समस्या होती है तो इन्हें (गाने और हीरोइन) को बिना किसी बदलाव के हटाया जा सके।

    मांजरेकर ने आगे कहा, “फिर एक वक़्त आया जब सलमान ने तय किया, चलो गाने और हीरोइन हटा देते हैं। ये एक अच्छा सरप्राइज था क्योंकि सलमान खुद बोल रहे थे, जो मुझे पसंद आया। और जब मैं फिल्म डायरेक्ट कर रहा था, तो मैं चाहता था सलमान ऐसा किरदार निभाएं जो सलमान जैसा न हो। मुझे वो स्वैग नहीं चाहिए था। मुझे वो कॉमेडी नहीं चाहिए थी। मुझे हीरोइज्म नहीं चाहिए था, मुझे बढ़ा-चढ़ा एक्शन नहीं चाहिए था। तो ये सब बदलाव मैंने किए और बहुत सारे लोगों ने कहा, ‘ये क्या कर रहे हो? सलमान के फैन्स कुछ और चाहेंगे’, लेकिन सलमान ने कहा- ‘मुझे तुमपर भरोसा है”। लेकिन ट्रेलर आने के बाद जब मांजरेकर ने लोगों का रिएक्शन देखा तो उन्हें बहुत ख़ुशी हुई।