सलमान खान अब करेंगे थिएटर आर्टिस्ट्स की मदद, अली फज़ल बना रहे हैं ज़रुरतमंदों का डेटाबेस!

    सलमान खान अब करेंगे थिएटर आर्टिस्ट्स की मदद

    सलमान खान अब करेंगे थिएटर आर्टिस्ट्स की मदद, अली फज़ल बना रहे हैं ज़रुरतमंदों का डेटाबेस!

    सलमान खान इस कोरोना-क्राइसिस के दौर में ज़रुरतमंदों की मदद के लिए दिल खोलकर आगे खड़े हैं। सलमान राशन और खाने से लेकर हैण्ड सैनिटाइज़र और PPE किट तक हर तरह से मदद कर रहे हैं। सलमान ने अपने पनवेल वाले फार्म हाउस, जहाँ लॉकडाउन में वो रह रहे हैं, गांव वालों की खूब मदद की और अलग-अलग माध्यमों से दिहाड़ी मजदूरों का भी परेशानी में साथ दिया। इस सब के बाद, अब सलमान ने थिएटर वर्कर्स के लिए फ़ूड डोनेशन स्टार्ट की है। युवा सेना के नेता, राहुल एन कनाल, ने मिड डे को बताया कि वो मदद की अपील ललकार सलमान के पास पहुंचे थे और ‘दबंग’ खान ने तुरंत उनकी मदद की।

    राहुल ने बताया, ‘जब हमने श्री शिवाजी मंदिर नाट्यगृह के कलाकारों और टेक्निशियंस की समस्या सुनी तो हमने ये इनिशिएटिव शुरू किया। मैंने सलमान भाई से संपर्क किया जिन्होंने तुरंत हमारी मदद की। हर राशन किट में 5 किलो चावल और आटा, सब्जियां, तेल, नमक, मसाले और चायपत्ती है। हम पहले दिन 186 वर्कर्स तक पहुंचे और बाकी थिएटर आर्टिस्ट्स तक जल्द पहुंचने की कोशिश करेंगे।’ इसके अलावा ये भी सामने आया कि एक्टर अली फज़ल उन आर्टिस्ट्स का एक डेटाबेस तैयार कर रहे हैं, जिन्हें मदद की ज़रूरत है।