सलमान ने कहा ‘राधे’ से होगा घाटा, लेकिन नहीं पड़ता फर्क क्योंकि “10 लाख रुपए कमाना था जीवन का लक्ष्य”!

    सलमान ने कहा ‘राधे’ से होगा घाटा, लेकिन नहीं पड़ता फर्क

    सलमान ने कहा ‘राधे’ से होगा घाटा, लेकिन नहीं पड़ता फर्क क्योंकि “10 लाख रुपए कमाना था जीवन का लक्ष्य”!

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बॉक्स ऑफिस के महाराज हैं और उनकी हर नयी फिल्म टिकट खिड़की पर कमाई के नए रेकॉर्ड बनाती है। सलमान ने जब ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ अनाउंस की तो इस फिल्म से भी लोगों को यही उम्मीद थी कि सलमान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान खड़ा करने वाले हैं। लेकिन कोरोना के क्राइसिस के कारण फिल्म लेट होती चली गई और आखिरकार अब 13 मई को थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। हालांकि, भारत मेन अधिकांश जगह थिएटर्स बंद पड़े हैं, ऐसे में राधे की कमाई पर असर तो पड़ेगा। हाल ही में फिल्म से जुड़े एक मीडिया इंटरेक्शन में सलमान ने कहा कि ‘राधे’ की कमाई बहुत कम होने वाली है।

    उन्होने कहा, “’राधे’ के हमारे नंबर्स बहुत कम रहने वाले हैं। ये शायद 10-15 करोड़ भी पार न कर पाए लेकिन जो सबसे कम नंबर्स के साथ खुश रहना चाहता है वो रह लेगा”। उन्होने कहा कि जहां कुछ लोग उनके सबसे बड़े नंबर को देख के खुश होंगे, वहीं कुछ सबसे कम को देखकर, लेकिन ‘राधे’ सबसे कम रहेगी। इस फिल्म से उन्हें घाटा ही होगा और बॉक्स-ऑफिस लगभग ज़ीरो रहेगा लेकिन फिर भी वो इसे रिलीज़ कर रहे हैं। सलमान ने कहा, “मेरे जीवन का लक्ष्य 10 लाख रुपए कमाना था। तो फिल्म न कुछ देकर जाएगी, न कुछ लेकर जाएगी, इसलिए जो भी आएगा फ़ायदा ही होगा”।