सलमान बोले कभी ख़त्म नहीं होगा स्टारडम वाला फंडा; यंग एक्टर्स को कहा-“मेहनत करो भाई, हम 50+ में भी कर रहे हैं”!

    सलमान बोले कभी ख़त्म नहीं होगा स्टारडम वाला फंडा

    सलमान बोले कभी ख़त्म नहीं होगा स्टारडम वाला फंडा; यंग एक्टर्स को कहा-“मेहनत करो भाई, हम 50+ में भी कर रहे हैं”!

    पिछले दो सालों में ओटीटी के आने से ऐसी कई एक्टर्स का नाम बना है जिनकी कोई स्टार वैल्यू नहीं है। इससे एक और बहस भी खड़ी हुई कि क्या अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम वाला गेम ख़त्म होने वाला है और कईयों ने कहा कि तीनों खान- सलमान, शाहरुख़ और आमिर; का ये दौर स्टारडम वाली आखिरी जेनरेशन है।

    लेकिन 26 नवम्बर को अपनी नई फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के साथ थिएटर्स में जनता के सामने पेश होने जा रहे सलमान ने साफ़ कह दिया है कि स्टारडम कहीं नहीं जाने वाला! फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में मीडिया से एक बातचीत में सलमान ने कहा कि स्टारडम रहेगा तो ज़रूर लेकन ये अब फिल्मों के चुनाव पर डिपेंड करेगा।

    पिंकविला के एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “हम चले जाएंगे, कोई और आ जाएगा। मुझे नहीं लगता कि स्टार्स का दौर कहीं जाएगा। ये कभी नहीं जाएगा। ये हमेशा रहेगा। अब ये बहुत सारी चीज़ों पर डिपेंड करता है, फिल्मों के सेलेक्शन, आप असल जीवन में कैसे हैं, और बहुत कुछ। ये अब बहुत सारी चीज़ों का एक पैकेज है। इस यंग जेनरेशन को भी इनका सुपरस्टारडम मिलेगा”।

    सलमान ने कहा कि वो पिछली 4 पीढ़ियों से यही सुनते आ रहे हैं कि ‘ये स्टार्स की लास्ट जेनरेशन है’ लेकिन स्टार्स वाला खेल हमेशा चलेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ये जेनरेशन यंग स्टार्स के लिए ये गेम आसानी से छोड़ के नहीं जाएगी। सलमान बोले, “हम यंग जेनरेशन के लिए ये चीज़ आसानी से छोड़ के जाने वाले नहीं हैं। हम उन्हें ये हाथ में नहीं देने वाले। मेहनत करो भाई, पचास प्लस में हम मेहनत कर ही रहे हैं, तो आप भी मेहनत करो”।

    डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में सलमान पहली बार अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं।