सलमान के गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को किया गया एडिट, हटाया गया साधुओं के गिटार बजाने का सीन!

    सलमान के गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को किया गया एडिट

    सलमान के गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को किया गया एडिट, हटाया गया साधुओं के गिटार बजाने का सीन!

    ‘दबंग 3’ के टाइटल ट्रैक पर विवाद के बाद फिल्म के निर्माताओं ने अनाउंस किया है कि उन्होंने अपनी मर्ज़ी से गाने से कुछ सीन हटा लिए हैं। ‘दबंग 3’ की प्रोड्यूसर कंपनी, सलमान खान फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के ये जानकारी दी। 

    आपको बता दें कि दबंग 3 के गाने ‘हुड़ हुड़ दबंग’ पर कई संगठनों ने आपत्ति जताई थी क्योंकि इस गाने में साधुओं को गिटार बजाते दिखाया गया था। ट्विटर पर सलमान खान फिल्म्स ने नोट में लिखा, ‘सभी लोगों के सेंटीमेंट्स को देखते हुए हमने खुद ही ‘हुड़ हुड़ दबंग’ गाने से कुछ सीन हटा दिए हैं।’ 

    आपको बता दें कि 29 नवम्बर को एक धार्मिक संगठन, हिन्दू जनजागृति समिति, की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ब्रांच ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन से इस गाने का एक सीक्वेंस हटाने के लिए एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि ये गाना ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।’ CBFC को लिखे ख़त में इस संगठन ने कहा था, ‘अगर फिल्म भी कुछ वैसी है जैसा हमने ट्रेलर में देखा है, तो ये हिन्दू देवताओं और साधुओं का काफी शॉकिंग चित्रण होगा। और ये सनातन धर्म की बेसिक फाउंडेशन का बहुत मज़ाक बना रहा है और उसे शर्मिन्दा कर रहा है।