सलमान ने 'राधे' के 20 मिनट के क्लाइमेक्स कर खर्च कर डाले 7.5 करोड़ रूपए!

    सलमान ने 'राधे' के क्लाइमेक्स कर खर्च कर डाले 7.5 करोड़ रूपए!

    सलमान ने 'राधे' के 20 मिनट के क्लाइमेक्स कर खर्च कर डाले 7.5 करोड़ रूपए!

    2019 में ‘दबंग 3’ जैसी धमाकेदार और कमाऊ फिल्म देने वाले सलमान खान, इस साल ‘राधे’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों में नजर आएँगे। सलमान खान का अपना एक माहौल है। अपना जलवा है। और अगर सलमान उतने दमदार न लगें तो वो सलमान ही नहीं लगते! इस माहौल को सलमान खूब मेहनत से मेन्टेन करते हैं।

    अब मिड-डे की एक रिपोट आई है जिसमें बताया गया है कि ‘राधे’ में काम कर रहे और को-प्रोड्यूसर सलमान खान ने, इस फिल्म में अपने क्लाइमेक्स-सीन के लिए 7.5 करोड़ रूपए खर्च कर डाले हैं। बताया जा रहा है कि ये सीन पूरी तरह क्रोमा-की टेक्नोलॉजी की मदद से शूट किया गया है और ये एक हैवी VFX सीक्वेंस होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये सीक्वेंस सलमान और फिल्म के एक्टर रणदीप हुडा के बीच शूट किया गया है। 

    रिपोर्ट में बताया गया, ‘क्रोमा-की टेक्नोलॉजी में शूट करना एक महँगा प्रोसेस है और इसे सिर्फ बड़े प्रोड्यूसर ही अफ़ोर्ड कर सकते हैं। बाहुबली (2015) और उसका सीक्वल (2017) कुछ हालिया फिल्मों में से हैं, जिनका शूट इस तकनीक से हुआ। जहाँ ब्लू या ग्रीन बैकग्राउंड के सामने शूट करना कुछ ख़ास महंगा प्रोसेस नहीं है, वहीँ क्रोमा के लिए जैसी लाइटिंग की ज़रूरत पड़ती है, वो बहुत महंगा पड़ता है। उसके बाद आता है VFX का काम जिसमे सीन का बैकग्राउंड डिजिटली हटा कर उसमें आप अपनी मर्ज़ी का बैकग्राउंड डलवा सकते हैं।’

    ‘राधे’ के फाइनल सीन्स दुबई में शूट किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़, ‘जहाँ इस फिल्म का शूट दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ में हुआ है, वहीँ इस हाई-एक्शन सीन को स्टूडियो में फिल्माया गया। डायरेक्टर प्रभु देवा का इमेजिन क्या ये सीन VFX से भरा हुआ है और इसमें सलमान और रणदीप कॉम्बैट करते नज़र आ रहे हैं। जब सलमान और प्रभु देवा ने VFX टीम को इस सीन के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि इसमे तक़रीबन 7 करोड़ का खर्चा आएगा। हालांकि सलमान इसके लिए राज़ी हो गए क्योंकि उनका मानना है कि कॉप-ड्रामा का क्लाइमेक्स ज़बरदस्त होना चाहिए और लोग इसके बारे में खूब बात करें।’