शाहरुख़ खान कोविड-19 से लड़ाई में उतरे; दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए अनाउंस की बड़ी मदद!

    शाहरुख़ खान कोविड-19 से लड़ाई में उतरे

    शाहरुख़ खान कोविड-19 से लड़ाई में उतरे; दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए अनाउंस की बड़ी मदद!

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान सिर्फ़ अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए ही नहीं जाने जाते बल्कि मुश्किल के दौर में दिल खोलकर मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। अब शाहरुख़ ने एक बार फिर ऐसा काम किया है कि गुरुवार शाम से लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे। शाहरुख़ ने कोरोनावायरस की महामारी के खिलाफ लड़ाई में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशिएटिव में अपनी तरफ से दिए जा रहे सहयोग की अनाउंसमेंट की। हालांकि दान एक ऐसी चीज़ है जिकी कीमत की तुलना नहीं की जानी चाहिए, लेकिन फैन्स इसे बॉलीवुड की तरफ से सबसे बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन बता रहे हैं। शाहरुख़ की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर शाहरुख़ का ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया जिसमें बताया गया कि शाहरुख़ ग्रुप की कम्पनियां रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR), रेड चिलीज़ वी एफ़ एक्स, और मीर फाउंडेशन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी और भारत सरकार ओ अलग-अलग इनिशिएटिव के ज़रिए सपोर्ट दे रहे हैं। शाहरुख़ के ये इनिशिएटिव मुंबई, दिल्ली और कोलकाता पर फोकस हैं।

    ऑफिशियल स्टेटमेंट में शाहरुख़ ने कहा, ‘ऐसे समय पर जब ह्यूमन रेस एक बहुत बड़ा क्राइसिस झेल रही है, तब केवल एक ही सही जावाब हो सकता है: खुद ह्यूमैनिटी का एक्सप्रेशन। आने वाले दिनों को फेस करने के लिए, ये हम सबके लिए एक दूसरे को दयालु, मज़बूत और बहादुर बनाने के लिए एक साथ आने का वक़्त है।’

    शाहरुख़ ने अपनी कम्पनियों के ज़रिए जहाँ पीएम केयर्स फण्ड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में सीधी डोनेशन दी, वहीं उन्होंने और भी इनिशिएटिव लिए हैं, जिनकी लिस्ट कुछ इस तरह है:

    कोरोनावायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और मीर फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सरकारों के साथ मिलकर काम करेंगी। साथ ही 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट्स का भी योगदान देंगी।

    ‘एक साथ’ फाउंडेशन के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन 5500 ज़रूरतमंद परिवारों के भोजन की व्यवस्था करेंगे। एक किचन भी बनाया जाएगा जहाँ 2000 मील बनाए जा सकें, जो रोजाना हॉस्पिटल्स और ज़रूरतमंद परिवारों को दिया जाएगा।

    कोविड-19 के दौरान, रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन 3 लाख मील किट तैयार करेगी जिसमें से प्रतिदिन 10,000 मील किट प्रतिदिन, लगभग एक महीने तक ज़रुरतमंदों को दिए जाएंगे।

    मीर फाउंडेशन ने दिल्ली में लगभग 2500 दिहाड़ी मजदूरों की पहचान की है, जिनकी कम से कम एक महीने की सारी राशन की जरुरतें पूरी की जाएंगी।

    मीर फाउंडेशन उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड की 100 एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को मंथली स्टाइपेंड देगा।

    अपना नोट मजाकिया लहजे में ख़त्म करते हुए शाहरुख़ ने लिखा, ‘मैं आपके और आपके परिवारों के लिए प्रार्थना करूँगा, आप भी मेरे लिए कीजिए। और कृपया करके, कुछ दिनों के लिए एक-दूसरे से शारीरिक तौर से थोड़ा दूर, और दूर, और दूर, और दूर!’