शाहरुख ने 'पठान' साइन करने से पहले रिजेक्ट कीं 20 स्क्रिप्ट, सिर्फ ये 4 फिल्में की फ़ाइनल!

    शाहरुख ने 'पठान' साइन करने से पहले रिजेक्ट कीं 20 स्क्रिप्ट

    शाहरुख ने 'पठान' साइन करने से पहले रिजेक्ट कीं 20 स्क्रिप्ट, सिर्फ ये 4 फिल्में की फ़ाइनल!

    2018 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ इस तरह फ्लॉप हुई कि किसी ने नहीं सोचा होगा। लेकिन उसके बाद से ही शाहरुख ने अपनी कोई नई फिल्म नहीं अनाउंस की। लगभग डेढ़ साल बॉलीवुड फैंस ने लगातार एक सवाल पूछा- शाहरुख की अगली फिल्म क्या होगी? डेढ़ साल के इंतज़ार के बाद हाल ही में खबर आई कि शाहरुख अब यश राज फिल्म्स के साथ ‘पठान’ में काम करने जा रहे हैं और इसके डाइरेक्टर हैं, ऋतिक और टाइगर के साथ ‘वॉर’ जैसी धमाकेदार हिट देने वाले सिद्धार्थ आनंद। अब हमें पता चला है कि इस फिल्म को फ़ाइनल करने से पहले इन डेढ़ सालों में शाहरुख ने लगभग 50 स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं और इनमें से लगभग 20 को रिजेक्ट किया!

    बॉलीवुड हँगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ज़ीरो’ के बाद शाहरुख ने अपना सारा समय स्क्रिप्ट पढ़ने में लगाया है। वो राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सैल्यूट’ पर काम शुरू करने वाले थे मगर बॉक्स-ऑफिस से मिले कड़वे अनुभव के बाद उन्होने ये फिल्म छोड़ दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान शाहरुख के पास मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली और आली अब्बास जफर जैसे डायरेक्टर्स के ऑफर आए मगर उन्होने ये सब नकार दिए। रिपोर्ट्स में बताया गया, शाहरुख ने भंडारकर की ‘इंस्पेक्टर गालिब’ इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें लगा कि भंडारकर रियल सिनेमा के उस्ताद हैं, एक एक्शन थ्रिलर को वो कैसा संभाल पाएंगे इसपर उन्हें शक था।

    भंसाली की साहिर लुधियानवी बायोपिक उन्होने इसलिए छोड़ दी कि उन्हें ये फिल्म ‘रिस्की और बहुत गंभीर’ लगी। आली अब्बास जफर शाहरुख को अपनी मिस्टर इंडिया रीमेक में, विलेन के रोल में लेना चाहते और ये लगभग तय भी था कि वो इस फिल्म के लिए तैयार हैं। मगर शाहरुख के फिल्म में रहते कोई और मिस्टर इंडिया कैसे बन सकता है। हालांकि वो अली के साथ एक सोलो एक्शन फिल्म करना चाहते थे, जिसपर शायद आने वाले दिनों में काम हो सकता है।

    रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शाहरुख ने इतनी सारी फिल्में रिजेक्ट करने के बाद 4 फिल्में फ़ाइनल की हैं। जिसमें सिद्धार्थ आनंद की 'पठान', राजकुमार हिरानी की एक फिल्म, साउथ के सुपर डायरेक्टर एटली की कमर्शियल एंटरटेनर और राज और डीके की एक चटपटी कॉमेडी फिल्म है।