शाहरुख ने फैंस को बर्थडे विश के लिए कहा शुक्रिया, शेयर किया स्पेशल वीडियो!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कल 55वां जन्मदिन था और इस मौके पर उनके फैंस ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए बहुत कुछ किया। जहां साल दर साल शाहरुख के बर्थडे पर ये एक तरह की रस्म बन गई है कि उनके फैंस उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर खूब भीड़ में जुटते हैं और अपने फेवरेट स्टार की एक झलक के साथ उनका बर्थडे मनाते हैं। वहीं इस बार कोरोना के चलते ये रवायत टूटी, लेकिन फैंस ने वर्चुअली पने फेवरेट स्टार का बर्थडे मनाया औ पूरे सोशल मीडिया को शाहरुख के रंग में रंग दिया। फैंस जब इतना कुछ करें तो शाहरुख उन्हें शुक्रिया करने में भला कैसे पीछे रहते। किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख ने फैंस के नाम एक खूबसूरत वीडियो मैसेज शेयर किया।
Thank you all... hope to see you soon again. Stay safe... Love always! pic.twitter.com/oSw7qLP6bE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2020
वीडियो में शाहरुख ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर मुझे जो कमाल की विशेज मिल रही हैं, और आप लोग जो इतना प्यार बाँट रहे हैं, ये उन सभी फैंस को शुक्रिया अदा करने के लिए है।’ शाहरुख ने आगे कहा, ‘मेरे बर्थडे पर मुझे विश करने से ज़्यादा, मुझे पता है आप में से कुछ लड़के और लड़कियां जो काम कर रहे हैं, इस मुश्किल समय में ज़रूरतमन्द लोगों को अपना समय और रिसोर्सेज दे रहे हैं। पीपीई किट्स, जो ब्लड डोनेशन किए जा रहे हैं, हर जगह जा कर लोगों की मदद हो रही है, और मुझे लगता है कि ये वो सबसे खूबसूरत काम है जो हम कर सकते हैं।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें